स्पोर्ट्सहरियाणा

नॉर्थ इंडिया मुए थाई चैंपियनशिप में 35 स्वर्ण पदक जीत कर हरियाणा बना चैमिपयन : राहुल राणा

भिवानी, (ब्यूरो): 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक नॉर्थ इंडिया  मुए थाई चैंपियनशिप जम्मू कश्मीर के पुलिस ग्राउंड स्थित बॉक्सिंग रिंग में आयोजित की गई । चैंपियनशिप में हरियाणा टीम के खिलाड़ियों ने 35 स्वर्ण पदक सहित 51 पदक जीतकर चैंपियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा किया । विजेता टीम का भिवानी पहुंचने पर मुए थाई स्पोट्स एसोसिएशन हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष राहुल राणा व उपाध्यक्ष मुकेश तवंर ने फूल मालाएं पहना कर स्थानीय बैंक कालोनी स्थित दुर्गा स्पोर्टस एकेड़मी में अपना आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य कि कामना की । राहुल राणा ने कहा कि भिवानी पूरे विश्व के अन्दर मिनी क्यूबा के नाम से प्रसिद्ध है , जिस प्रकार हरियाणा के खिलाड़ी मुक्केबाजी व कुश्ती में पदक जीत कर देश व प्रदेश का नाम विश्व में चमका रहे है उसी प्रकार आज हमारे मुए थाई खेल के खिलाडिय़ों ने 35 स्वर्ण पदको सहित 51 पदक जीत कर प्रथम स्थान की ट्राफी पर कर पूरे भारत वर्ष में हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन करने का काम किया है । राणा ने कहा कि हरियाणा प्रदेश हर खेल के खिलाड़ी तैयार करने की फैक्ट्री है । मुए थाई खेल आज के वर्तमान समय में हमारी बेटियों के लिए बहुत जरूरी है क्योंकि आज दिन प्रतिदिन बेटियों के प्रति हो रही अप्राधिक घटनाओं से निपटने के लिए मुए थाई जैसे खेलों में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए , जिससे वे अपनी स्वयं कि रक्षा व सुरक्षा करने में सक्षम हो सके । उन्होने कहा कि आज  वर्तमान समय में हमारी बेटिया ना तो समाज में सुरक्षित है और ना ही गर्भ में सुरक्षित है । हरियाणा टीम के सभी पदक विजेता खिलाडिय़ों, हरियाणा टीम के कोच व उनके माता -पिता को भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी । मुए थाई स्पोर्टस एसोसिएशन हरियाणा प्रदेश महासचिव सोमबीर वशिष्ठ ने कहा कि हरियाणा टीम में 14 लडक़ी व 48 लडक़ो सहित 4 टीम कोच व मैनेजर 3 तकनीकी अधिकारी व 3 स्टेट रिप्रजेन्टीव सहित 72 सदस्यों की टीम ने नार्थ इंडिया मुए थाई चैंपियनशीप में भाग लिया और अपने अपने भार वर्ग में 35 स्वर्ण पदक , 10 रजत पदक व 6 कास्य पदकों सहित 51 पदक जीत कर चैमिपयनशीप ट्राफी पर कब्जा कर हरियाणा प्रदेश का नाम पूरे देश में रोशन किया । इस मौके पर नैशनल रेफरी शुभम शर्मा , दीपक भाकर ,गौरव शर्मा  , टीम कोच शुभम फरीदाबाद ,  महिला टीम कोच प्रिया बैनीवाल , रजनी देवी करनाल  मुकेश तवंर, मितलेश तवंर , आरती शर्मा ,अजय  , जीवन गर्ग , प्रदीप शर्मा , नरेश तवंर , देवेन्द्र तवंर , सतेन्द्र  , अनिल , कोच  , विनोद हलवाई , अनिता , सुनिता , सुमन , साहिल तवंर , प्रवीन प्रजापत सहित अनेक अभिभावक व खेल प्रेमी मौजूद थे ।

विजेता टीम के खिलाड़ी।

Related Articles

Back to top button