हरियाणा

माताओं और सासुओं को सम्मानित कर उनके त्याग, स्नेह और योगदान को सराहा : अंशुल लोहिया

मातृत्व के महत्व को उजागर करता है मातृ दिवस जेसीआई भिवानी डायमंड की महिला इकाई ने मनाया मातृ दिवस

भिवानी, (ब्यूरो): जेसीआई भिवानी डायमंड की महिला इकाई द्वारा मातृ दिवस के पावन अवसर पर रविवार को स्थानीय राजश्री बैंकेट में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में माताओं और सासुओं को सम्मानित कर उनके त्याग, स्नेह और योगदान को सराहा गया। यह जानकारी देते हुए जेसीआई डायमंड भिवानी के मीडिया कोऑर्डिनेटर व युवा समाजसेवी अंशुल लोहिया ने बताया कि कार्यक्रम का निर्देशन उमा गोयल, सरिता डालमिया, नीलम सुगला, शिवा गुप्ता ने किया। आयोजन में कई सदस्यों ने अपनी माताओं और सासुओं के साथ सहभागिता की, जिससे कार्यक्रम एक भावनात्मक और आत्मीय अनुभव बन गया। इस मौके पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, माताओं के लिए खेल और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सभी माताओं को स्मृति चिह्न और उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में संस्था की महिला इकाई की अध्यक्षा सलोनी कसेरा ने सभी उपस्थित महिलाओं का धन्यवाद किया और भविष्य में भी इसी प्रकार के सामाजिक आयोजनों की प्रतिबद्धता व्यक्त की। सलोनी कसेरा ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में मातृत्व के महत्व को उजागर करना और उनकी निस्वार्थ सेवा के लिए आभार व्यक्त करना था। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जन के जीवन बनाने में मां का बहुत बड़ा योगदान होता है। उन्होंने कहा कि मां का त्याग, बलिदान, ममत्व एवं समर्पण अपनी संतान के लिए इतना विराट है कि पूरी जिंदगी भी समर्पित कर दी जाए तो मां के ऋण को चुकाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर संगीता गोयल, पायल सिंगला, वंदना गुप्ता, निशा गुप्ता, रिचा बंसल, अनु, सपना बंसल, शिल्पा गर्ग, सीमा लोहिया, उषा मित्तल, नेहा गोयल, सीमा बंसल, गरिमा मित्तल, मनीषा बंसल, सुनीता वर्मा, रेशु गोयल, नेहा गुप्ता, काजल गोयल के साथ बहुत सदस्य अपनी माँ और सांस के साथ उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button