बेगूसराय में राहुल गांधी का अलग अंदाज, तालाब में कूदकर लोगों के साथ पकड़ी मछलियां

बिहार विधानसभा के पहले चरण के मतदान के लिए कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में सभी पार्टियों के दिग्गज नेता जोर शोर से प्रचार प्रसार में लगे हैं. वहीं लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी बिहार में रैलियां कर रहे हैं. रविवार (2 नवंबर) को राहुल बेगूसराय जिले में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मछली पालन करने वाले लोगों से मुलाकात की.इस मुलाकात के दौरान राहुल गांधी का अलग ही अंदाज देखने को मिला.
प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने मछली पकड़ रहे लोगों के बीच तालाब में छलांग लगा दी. उन्होंने स्थानीय मछुआरों के साथ मिलकर मछली पकड़ने की पारंपरिक प्रक्रिया में हिस्सा लिया. इस दौरान वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी, कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे. सहनी और कन्हैया भी राहुल गांधी के साथ तालाब में उतरे. इस दौरान तीनों नेताओं ने ग्रामीणों से बात की.
राहुल को देखकर लोगों में उत्साह
का ये रूप देखकर वहां मौजूद हर कोई बेहद उत्साहित हो गया. लोगों ने उन्हें तालाब में उतरकर जाल डालते और मछलियां पकड़ते देखा. इस दौरान सभी ने जमकर नारेबाजी की. अपने बीच नेता को पाकर सभी काफी खुश हुए. मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि ऐसा नजारा उन्होंने पहले कभी नहीं देखा. उन्होंने कहा कि कोई बड़ा नेता इस तरह हमारे बीच उतरे, हमारी परंपरा को अपनाए, यह हमारे लिए गर्व की बात है.
कांग्रेस ने शेयर किया वीडियो
कांग्रेस ने सशल मीडिया पर इस खास पल का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. पार्टी ने कहा ‘नेता विपक्ष ने बेगूसराय में मछली पकड़ने के साथ ही मछुआरा साथियों से बात कर उनके काम से जुड़ी चुनौतियों और संघर्षों पर चर्चा की. इस दौरान VIP पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी भी साथ रहे’.
महागठबंधन का वादा
इसके साथ ही पार्टी ने कहा ‘महागठबंधन ने वादा किया है कि मछुआरा परिवारों को लीन पीरियड (प्रतिबंधित अवधि, 3 माह) के दौरान प्रति परिवार 5,000 रुपए की सहायता दी जाएगी. मत्स्य पालन बीमा योजना और बाजार उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी, प्रत्येक प्रखंड में मछली बाजार, ट्रेनिंग सेंटर और अनुदान योजनाएं शुरू की जाएंगी और सुसंगत जलाशय नीति के अंतर्गत नदियों और तालाबों का पुनर्जीवन किया जाएगा और आवंटन में परंपरागत मछुआरों को प्राथमिकता दी जाएगी. राहुल गांधी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. लोगों को नेता का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है.




