हरियाणा

विदेश से लौटे राहुल गांधी, जल्द मिल सकते हैं IPS पूरन कुमार के परिजनों से

विदेश दौरे से लौटे कांग्रेस नेता राहुल गांधी जल्द ही IPS पूरन कुमार के परिजनों से मुलाकात कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी अगले एक-दो दिनों में पूरन कुमार के घर जाकर परिवार से संवेदना व्यक्त करेंगे। गौरतलब है कि हाल ही में आईपीएस वाई पूरन कुमार ने अपने चंडीगढ़ निवास पर सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया था।

वहीं बीजेपी सुप्रीमों मायावती ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि हरियाणा राज्य में आईजी रैंक के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वाई. पूरन कुमार, जिनकी पत्नी भी स्वंय हरियाणा की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं, द्वारा जातिवादी शोषण व प्रताड़ना के कारण की गयी आत्महत्या की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस मामले की सख्त जांच होनी चाहिए। मायावती ने लिखा कि ऐसी घटनाओं से ख़ासकर उन लोगों को ज़रूर सीख लेनी चाहिये जो एससी, एसटी व ओबीसी आरक्षण को आर्थिक स्थिति से जोड़ कर क्रीमी लेयर की बात करते हैं। हर स्तर पर जातिवादी शोषण, अत्याचार व उत्पीड़न लगातार जारी रहता है, जिसकी ताज़ा मिसाल हरियाणा की वर्तमान घटना है।

Related Articles

Back to top button