हरियाणा शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का किया स्वागत

भिवानी, (ब्यूरो): हरियाणा में चरखी दादरी के डॉ. पवन कुमार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन नियुक्त किए गए है तथा जींद के पीजीटी अध्यापक सतीश कुमार को वाइस चेयरमैन की जिम्मेदारी दी गई है। डॉ. पवन कुमार के अध्यक्ष और सतीश कुमार के उपाध्यक्ष पदभार ग्रहण अवसर करने के अवसर पर इंडिया स्पोट्र्स संघ एवं लेक्चरर यूनियन सलाह ने बधाई दी । इस अवसर पर इंडिया स्पोट्र्स संघ राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य रीतिक वधवा एवं लेक्चरर यूनियन सलाह के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजवीर धारेरू ने कहा कि वाइस चेयरमैन जींद के शाहपुर गांव के सतीश कुमार सफीदों के राजकीय गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पीजीटी हिंदी अध्यापक के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि शाहपुर गांव निवासी वाइस चेयरमैन सतीश कुमार ने एमएम बीएड है और अप्रैल 2013 में सरकारी स्कूल में अध्यापक के तौर पर ज्वाइनिंग की थी। शुरुआत में अमरेहड़ी और इसके बाद एक साल भौंगरा के सरकारी स्कूल में और अब सफीदों क्षेत्र के बुढाखेड़ा में सतीश कुमार पीजीटी के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। सतीश कुमार 10 साल से ज्यादा की सर्विस है। बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ समाज सेवा के कार्यों में भी सतीश कुमार आगे रहते हैं। इस अवसर पर लेक्चरर यूनियन के अध्यक्ष अशोक शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष अजय मलिक, सरक्षक पवन शास्त्री, रमन रोहिल्ला, अधिवक्ता संजीव शर्मा अधिवक्ता संजीव शर्मा, समरवीर, देवेंद्र अत्री ,बांके बिहारी गुप्ता, हेमंत शर्मा, स्वाति भारद्वाज , संजय मुदगिल उपस्थित रहे।