कितनी अमीर हैं शाहरुख खान की बेटी सुहाना? छोटी उम्र में बना ली करोड़ों की दौलत

बॉलीवुड में शाहरुख खान ने जो पहचान बनाई है वो कम ही स्टार्स को नसीब हुई है. टीवी से अपना करियर शुरू करने वाले शाहरुख खान ने अपने 32 साल के बॉलीवुड करियर में खूब नाम कमाने के साथ ही खूब दौलत भी कमाई है. वो दुनिया के सबसे रईस एक्टर्स में से एक हैं. लेकिन, क्या आपको ये पता है कि अभिनेता की लाडली सुहाना खान कितनी अमीर हैं? आइए आज आपको बताते हैं कि सुहाना के पास कितने करोड़ की नेटवर्थ है.
शाहरुख खान ने साल 1991 में गौरी खान से शादी की थी. इसके बाद दोनों तीन बच्चों के पैरेंट्स बने. कपल के दो बेटे और एक बेटी सुहाना खान हैं. सुहाना खान पिता की राह पर चलते हुए एक्टिंग में अपना करियर बना रही हैं. उन्होंने साल 2023 में ही एक्टिंग डेब्यू कर लिया था.
25 साल की उम्र में बना ली करोड़ों की दौलत
सुहाना खान, आर्यन खान से छोटी और अबराम खान से बड़ी हैं. दो भाईयों की इकलौती बहन सुहाना का जन्म 22 मई 2000 को हुआ था. एक्ट्रेस अब 25 साल की हो चुकी हैं. छोटी उम्र में ही उन्होंने करोड़ों की दौलत बना ली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुहाना 20 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं. सुहाना मेबेलिन और लक्स जैसे ब्रांड के विज्ञापन करती हैं. इसके अलावा उन्होंने रियल एस्टेट में इन्वेस्ट करके भी अच्छा खासा पैसा बनाया है.
इंस्टाग्राम पर भी हैं फेमस
शाहरुख और गौरी खान की लाडली सुहाना सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं. इंस्टाग्राम पर सुहाना को 6 मिलियन (60 लाख) से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. आए दिन वो अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं. सुहाना अब तक इंस्टा से 169 पोस्ट कर चुकी हैं.
पिता की फिल्म से करेंगी थिएट्रिकल डेब्यू
साल 2023 में आई नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘द आर्चीज’ से सुहाना ने एक्टिंग की दुनिया में अपनी शुरुआत की थी. इसमें उन्होंने वेरोनिका लॉज का किरदार निभाया था. पिक्चर का हिस्सा खुशी कपूर (श्रीदेवी और बोनी कपूर की छोटी बेटी) और अगस्त्य नंदा (अमिताभ बच्चन के नाती) भी थे. जबकि अब सुहाना अपने पिता की अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ के जरिए थिएट्रिकल डेब्यू करेंगी. ये पिक्चर साल 2026 में रिलीज होगी.