एक्सक्लूसिव खबरेंराजनीतिराष्ट्रीय

राघव चड्ढा ने भगोड़े कारोबारी विजय माल्या से तुलना करने पर यूट्यूब चैनल के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

चंडीगढ़, 29अप्रैल। पंजाब पुलिस ने कथित तौर पर आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद राघव चड्ढा की तुलना भगोड़े कारोबारी विजय माल्या से करने पर एक यूट्यूब चैनल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

यूट्यूब चैनल ‘कैपिटल टीवी’ के खिलाफ एफआईआर लुधियाना लोकसभा सीट से ‘आप’ उम्मीदवार अशोक पप्पी पराशर के बेटे विकास पराशर की शिकायत पर दर्ज की गई है। शिकायतकर्ता ने चैनल पर मानहानि और “भ्रामक कंटेंट” का उपयोग करने का आरोप लगाया है।

शिकायत में कहा गया है, “कैपिटल टीवी चैनल और अन्य पर झूठे वीडियो के बयान/कंटेंट सार्वजनिक शांति और सद्भाव को नुकसान पहुंचाएंगे… और धर्म, जाति, नस्ल और समुदाय के आधार पर देश में विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने की संभावना है।”

एफआईआर के अनुसार, चैनल ने दावा किया कि जनता का पैसा लेने के बाद विजय माल्या ब्रिटेन भाग गए और इसी तरह, एक राज्यसभा सदस्य यह दावा करते हुए इंग्लैंड चले गए कि वह आंखों के इलाज के लिए वहां गए हैं।

Related Articles

Back to top button