उत्तर प्रदेश

शादी के लिए दिल्ली से आई रायबरेली, बॉयफ्रेंड का जवाब सुनकर किया गंभीर कदम

दिल्ली से एक युवती अपने प्रेमी से मिलने के लिए उत्तर प्रदेश के रायबरेली पहुंच गई. दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी. फिर दोनों ने मिलने का प्लान बनाया, जब युवती प्रेमी से मिलने के लिए पहुंची तो दोनों एक-दूसरे को देखकर खुश हो गए, लेकिन जब प्रेमिका ने प्रेमी से शादी करने के लिए कहा तो उसे ऐसा जवाब मिला कि उसने नाराज होकर जहर खा लिया.

ये मामला कोतवाली क्षेत्र के कहारों के अड्डे से सामने आया है, जहां के रहने करन वर्मा ने दिल्ली के पश्चिम विहार की रहने वाली एक मुस्लिम लड़की से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की. फिर शादी का वादा करके उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया. लड़की अपना घर छोड़कर दिल्ली से रायबरेली पहुंची और लड़के से मिलने के लिए गई. दोनों की मुलाकात हुई, लेकिन लड़के ने शादी से इंकार कर दिया तो उसने अपनी जान देने की कोशिश की.

500 किलोमीटर दूर पहुंच गई

दरअसल, करन वर्मा की लड़की से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी. धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. फिर दोनों ने मिलने का प्लान बनाया. प्रेमी ने प्रेमिका से शादी करने का वादा किया था. प्रेमिका लड़के के झांसे में आ गई और दिल्ली से 500 किलोमीटर दूर अपने प्रेमी से मिलने रायबरेली पहुंच गई. प्रेमिका को अपने करीब पाकर प्रेमी खुश तो हुआ लेकिन जब प्रेमिका ने शादी की बात की तो प्रेमी ने साफ इंकार कर दिया.

लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया

प्रेमी के शादी से इंकार करते ही प्रेमिका टूट गई और इस बात से नाराज होकर उसने जहर खा लिया, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने लड़की को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जिला अस्पताल के ईएमओ डॉक्टर आतिफ ने बताया कि एक पॉइजनिंग का केस है. 24 साल की युवती को पुलिस ने भर्ती कराया था. उसने जहर खाया है. उसका इलाज चल रहा है.

Related Articles

Back to top button