उत्तर प्रदेश

लोहड़ी पर्व पर पंजाबी गीतों पर जमकर थिरके पंजाबी

न्यूज़ डेस्क उत्तरप्रदेश । नोएडा । राजेश शर्मा । आज पंजाबी वेलफेयर मंच सेक्टर 46 नोएडा ने उल्लास सहित लोहड़ी का पर्व Lohri celebration मनाया । सर्वप्रथम लोहड़ी प्रज्वलित की गई जिसे पंजाबी समाज के डा. डी. डी. अरोड़ा, एस. एस. घई, हरीश नैय्यर, राजीव कुमार, अरुण भाटिया, विजय बावेजा,अविनाश सभ्रवाल, ‌सुमित मेहंदीरता, संजीव कक्कड़ आदि प्रमुख पंजाबी परिवारों ने अग्नि दी और तिल अर्पित कर अग्निदेव की आराधना की।

इसके बाद वहां उपस्थित पंजाबी परिवारों के सदस्यों ने अग्नि की परिक्रमा की और रेवड़ी – मूंगफली – गज्जक का आंनद लिया और एक-दूसरे को लोहड़ी और मकर संक्रांति की बधाई दी।

इस अवसर पर डा. अरोड़ा और श्री घई ने कहा कि सेक्टर में पंजाबी परिवारों का यह मिलन अद्भुत है और भविष्य में हमें हर त्यौहार को पूरे जोश और उमंग के साथ मनाना चाहिए।


इसके बाद महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर गेम का आयोजन किया गया, जिसमें सेक्टर की लगभग 30 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। इस गेम में अर्चना मलिक प्रथम, अंकिता भाटिया द्वितीय एवं नीलम बावेजा तीसरे स्थान पर रही, जिन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।


इसके बाद पंजाबी गीतों की झड़ी लग गई और सभी पंजाबियों ने एक दूसरे के साथ मिलकर डांस किया। इस अवसर पर डी एंड ए इवेंट D & e event कम्पनी के दिवाकर भाटिया एवं अन्य कलाकारों ने पंजाबी गीत गाकर उपस्थित लोगों का मनोरंजन किया, वहीं सेक्टर के संजीव अरोड़ा ने गीत गाकर लोगों को मन्त्र मुग्ध कर दिया।
मंच की ओर से इस अवसर पर लज़ीज़ व्यंजनों और स्नेक्स का प्रबंध किया गया था, जिसका उपस्थित लोगों ने लुत्फ़ उठाया।


इस अवसर पर सतीश मेहता, गुलशन ग्रोवर, वी. आर. शर्मा, गुरविन्द्र सिंह, परमिन्द्र सिंह, ओम प्रकाश बाखरु, नंदा जी, अशोक भसीन, मनीष सेतिया, रजनीश बहल, के. एल. अरोड़ा, नरेश मेहता, मोन्टी कक्कड़, रंधीर सिंह, सुरेन्द्र गेरा, लोकेश बावेजा, अनिता ढंड, गुलशन बतरा, विजय मेहरा, इंद्रजीत धवन, संजीव रात्रा, राजेश आहुजा, योगेश मलिक, सुरेन्द्र रहेजा, आलोक गोस्वामी, असीम कपूर, प्रीत कोचर, नीरज खत्री आदि प्रमुख लोगों ने परिवार सहित शिरकत की।

Related Articles

Back to top button