उत्तर प्रदेश

पंजाबी वेलफेयर मंच ने दीवाली मिलन समारोह में मचाया धमाल

न्यूज़ डेस्क उत्तरप्रदेश । नोएडा । राजेश शर्मा । पंजाबी वैल्फेयर मंच सैक्टर-46 के तत्वाधान में गणेश्वरम बैंकेट हाल में दिवाली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री एस.एस. घई, डॉ. डी.डी. अरोड़ा, प्रीत कोचर, कामिनी भाटिया, तृप्ता कुमार, रश्मि बावेजा मिसेज़ कोहली आदि ने दीप प्रज्जवलित करके समारोह का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए एस.एस. घई ने कहा कि उन्हें यह देखकर बहुत खुशी होती है कि पंजाबी वैल्फेयर मंच के बैनर तले सैक्टर के पंजाबी परिवारों की संख्या लगातार बढ़ रही है और सभी मिल-जुलकर अपने त्यौहारों की खुशी बांटने लगे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे और भी प्रसन्नता होगी, जब सभी लोग पंजाबी भाषा में कुछ न कुछ सुनाएंगे।

इस अवसर पर डॉ. डी.डी. अरोड़ा ने जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि आज के कार्यक्रम में इतनी बड़ी संख्या में आए हुए लोग इस बात का सूचक हैं कि पंजाबी समुदाय एक-दूसरे से कितना लगाव रखता है। तहदिल से सभी का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी की सहभागिता ने इस समारोह को यादगार बना दिया है। कार्यक्रम में मंच का संचालन राजीव कुमार ने किया। समारोह की सफलता के लिए अरूण भाटिया, विजय बावेजा और अविनाश सभ्रवाल ने अपना विशेष योगदान दिया।

oplus_0

इस अवसर पर सैक्टर के लोकप्रिय गायक संजीव अरोड़ा ने अपने सहयोगी दीपक नायडू और डॉ. मृदुस्मिता मण्डल के साथ मिलकर अपने गानों से समां बांध दिया।

oplus_0

इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में सुरेंद्र गेरा, गगनीश अरोड़ा, नरेश मेहता, राजेश ग्रोवर, नरेश तनेजा, मोंटी कक्कड़, रणधीर सिंह, राजीव कालड़ा, अनिता ढाण्ड, योगेश मलिक, पीयूष कोहली, वीआर शर्मा, संजीव कक्कड़, अरूण वाघला, अतुल्य जैन, वीना शर्मा, प्रमिन्द्र सिंह, आलोक गोस्वामी, गुरविन्द्र सिंह, गुलशन बत्तरा, विजय मेहरा, विजय सेठ और प्रवीन मेहरा आदि ने परिवार सहित समारोह में भाग लिया।

oplus_32
oplus_32
oplus_32
oplus_0
oplus_0
oplus_0
oplus_0
oplus_0
oplus_0
oplus_32
oplus_32
oplus_32
oplus_32
oplus_32
oplus_32
oplus_32
oplus_32
oplus_0
oplus_0
oplus_0
oplus_0
oplus_32
oplus_0
oplus_0
oplus_0
oplus_0
oplus_0
oplus_32
oplus_0
oplus_0
oplus_0
oplus_0
oplus_32
oplus_32
oplus_32
oplus_32
oplus_32
oplus_32
oplus_263171
oplus_262176
oplus_32
oplus_32
oplus_32
oplus_32
oplus_32
oplus_262144

Related Articles

Back to top button