हरियाणा

पंजाबी जागृति मंच ने वितरित की स्वेटर व जुराब

भिवानी, (ब्यूरो): पंजाबी जागृति मंच द्वारा सर्दी के मौसम को देखते हुए हनुमान ढाणी स्थित राजकीय प्राईमरी स्कूल में 100 बच्चों को स्वेटर व जुराब वितरीत की। पंजाबी जागृति मंच के प्रधान दर्शन कुमार मिड्डा ने कहा कि मंच द्वारा हर साल जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर, जूते, जुराब व किताबें बांटता रहता है। उन्होंने बताया कि मंच की तरफ से अनेक स्कूलों में गरीब बच्चों की फीस तथा जरूरतमंदों का फ्री राशन भी दिया जाता है। मंच की रिश्तों की फ्री सर्विस कृष्णा कालोनी कार्यालय में चलाई जा रही है। इस अवसर पर बाल योगी महंत चरण दास ने पंजाबी जागृति मंच के इस कार्य की प्रशंसा की। उन्होंने बच्चों को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर जगननाथ गंभीर, विनोद गाबा, घनश्याम सनेजा, ओमप्रकाश सुखीजा, राधाकृष्ण चावला, कृष्ण कुमार हंस, नरेन्द्र दीवान एडवोकेट, भारत भूषण महता, मदन लाल कामरा, विजय कथूरिया, सोहन लाल सचदेवा, पुनीत महता, ओमप्रकाश दुरेजा, संजीव खुराना व स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।

Related Articles

Back to top button