पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गैंगस्टर लखबीर सिंह के तीन गुर्गों का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली

पंजाब के मोगा में पुलिस की कनाडा में बैठे गैंगस्टर लखबीर सिंह लंडा के तीन गुर्गों के साथ मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में लखबीर सिंह के गुर्गों के पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है. बता दें कि मोगा पुलिस ने AGTF (एंटी गैंगस्टर टास्क फ़ोर्स) और काउंटर इंटेलीजेंस के साथ एक साझे ऑपरेशन में इस मुठभेड़ को अंजाम दिया.
गैंगस्टर लखबीर सिंह ने इन्हें फिल्म अदाकारा तानिया कंबोज के पिता डॉ. अनिलजीत को खत्म करने का काम सौंपा था. इस बदमाशों के पास से तीन पिस्टल, 13 जिंदा कारतूस और एक कार बरामद हुई है.
थाना फतेहगढ़ में मामला दर्ज
बता दें कि पुलिस ने ह्यूमन इंटेलिजेंस और टेक्निकल इनपुट्स पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. फिलहाल मोगा के थाना फतेहगढ़ में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस पूरे मुठभेड़ की जानकारी डीजीपी ने ट्वीट करके दी.
साल 2017 में भाग गया था कनाडा
गैंगस्टर लखबीर सिंह उर्फ लांडा की हजारों किलोमीटर दूर कनाडा में बैठकर देश में आतंक फैला रहा है. मोहाली में पंजाब पुलिस की इंटेलीजेंस यूनिट के हेड ऑफिस में हुए हमले के मामले में लांडा मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक है. पंजाब के कई मामलों में वांछित लखबीर, साल 2017 में कनाडा भाग गया था.
कौन है लखबीर सिंह उर्फ लांडा?
पंजाब पुलिस के अनुसार लखबीर सिंह उर्फ लांडा एक गैंगस्टर है, जो मूल रूप से तरनतारन जिले के हरिके का रहने वाला है. वर्तमान में लखबीर सिंह कनाडा के सास्काटून में रहता है. पंजाब पुलिस के अनुसार, लांडा एक आदतन अपराधी है और पंजाब के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली, नशीली दवाओं की तस्करी, अपहरण और अवैध हथियारों के विभिन्न आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं.