हरियाणा

‘US से डिपोर्ट हरियाणवियों के लिए भेजी कैदियों वाली वैन’, पंजाब के मंत्री ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना

अमेरिका से डिपोर्ट किए गए हरियाणा के लोगों को लाने के लिए बीजेपी सरकार ने अमृतसर एयरपोर्ट कैदी वैन भेज दी। इससे पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के NRI मंत्री कुलदीप धालीवाल भड़क गए। उन्होंने कैदी वैन की वीडियो बनाई और उसके बाद सीधे हरियाणा के ट्रांसपोर्ट मंत्री अनिल विज को घेरा।

मंत्री कुलदीप धालीवाल ने अनिल विज को कहा कि आप भाजपा के बड़े नेता हैं। आपके पास ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री है। मेरी विनती है कि कोई और बस भेजा कीजिए। धालीवाल यहीं नहीं रुके। उन्होंने हरियाणा सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि अमेरिका से भेजे गए हरियाणा के युवाओं को ले जाने के लिए हरियाणा ने कैदी वैन भेजी है। क्या हरियाणा के पास कोई ढंग की बस नहीं है। ये आरोपी नहीं है। मुझे ये देखकर बड़ा दुख हुआ। वह कोई आतंकी नहीं हैं।

Related Articles

Back to top button