पंजाब

पंजाब: शादी से पहले दुल्हन हुई गायब, साथ में थी गर्लफ्रेंड

समलैंगिक विवाह को भले ही कानून की नजर में मान्यता मिल चुकी हो, लेकिन समाज की सोच अब भी पूरी तरह बदल नहीं पाई है. पंजाब के तरनतारन से सामने आया इसी तरह का एक मामला इस वक्त सुर्खियों में है. यहां एक दुल्हन अपनी शादी से ठीक 14 दिन पहले भाग गई. वो भी एक लड़की के साथ, जो कि उसकी गर्लफ्रेंड बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, मुरादपुरा क्षेत्र में रहने वाली मजदूर परिवार की बेटी लखविंदर कौर की शादी 14 जनवरी को तय थी. खडूर साहिब निवासी युवक से उसकी सगाई हो चुकी थी. परिवार ने शादी की तैयारियां लगभग पूरी कर ली थीं. कन्यादान से लेकर दहेज का सामान तक, सब कुछ कर्ज लेकर जुटाया गया था. शादी के कार्ड तक छपने के लिए दे दिए गए थे. घर में उत्साह और उम्मीदों का माहौल था.

इसी बीच लखविंदर कौर की सहेली सुनीता ने ऐसा ऐलान किया, जिसने पूरे परिवार को हिला कर रख दिया. सुनीता, जो खुद को राटा नाम से बुलाती थी और लड़कों जैसा पहनावा अपनाती थी, उसने साफ कहा कि लखविंदर की शादी नहीं होने देगी. उसका दावा था कि वो और लखविंदर एक-दूसरे से प्यार करती हैं और समलैंगिक विवाह करेंगी. शुरुआत में लखविंदर की मां मनजीत कौर ने इसे महज दोस्ती की बात समझकर नजरअंदाज कर दिया.

24 दिसंबर को गायब हो गईं दोनों

लेकिन 24 दिसंबर की सुबह सब कुछ बदल गया. सुबह करीब 10 बजे सुनीता, लखविंदर कौर को अपने साथ ले गई और दोनों अचानक घर से गायब हो गईं. परिवार ने रिश्तेदारों और परिचितों के यहां तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. बेटी के लापता होने से जहां मां-बाप की चिंता बढ़ी, वहीं समाज में परिवार की बदनामी का डर भी सताने लगा.

मनजीत कौर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि सुनीता ने साजिश के तहत अपने स्वजनों के साथ मिलकर लखविंदर को बहला-फुसलाकर भगा लिया. उनका कहना है कि बेटी की शादी टूटने से परिवार की सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है और वे न्याय की गुहार लगा रही हैं.

मामले में क्या बोले डीएसपी?

पुलिस के मुताबिक, मामला फिलहाल जांच के दायरे में है. सब डिविजन तरनतारन के डीएसपी सुखबीर सिंह ने बताया कि थाना सिटी में शिकायत प्राप्त हुई है और जांच एक महिला पुलिस अधिकारी को सौंपी गई है. डीएसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि दोनों लड़कियां बालिग हैं, फिर भी पूरे मामले में कानूनी पहलुओं पर राय ली जा रही है.

यह मामला केवल दो लड़कियों के रिश्ते का नहीं, बल्कि उस समाज की सोच का आईना है, जो कानून और परंपरा के बीच अब भी उलझा हुआ है. जांच के नतीजे क्या होंगे, यह तो वक्त बताएगा, लेकिन इस घटना ने एक बार फिर समलैंगिक रिश्तों को लेकर समाज की असहजता को उजागर कर दिया है.

Related Articles

Back to top button