जीएसटी दरों में कमी से जनता को मिला दीपावली का तोहफा : जयसिंह वाल्मीकि

भिवानी, (ब्यूरो): वरिष्ठ भाजपा नेता जयसिंह वाल्मीकि ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, राज्यसभा सांसद किरण चौधरी एवं महिला बाल विकास एवं सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी के नेतृत्व में भाजपा सरकार आमजन हित में मजबूती से कार्य कर रही है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को दीपावली से पहले बड़ा तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने वस्तु एवं सेवा कर की दरों में व्यापक कटौती की है। इस फैसले के बाद रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुएं अब पहले से सस्ती हो गई हैं, जिसका असर बाजारों में साफ दिखना शुरू हो गया है। सरकार के नए फैसले के अनुसार जिन वस्तुओं पर अब तक 28 प्रतिशत जीएसटी वसूल किया जाता था, उनमें से अधिकांश पर दर घटाकर 18 प्रतिशत कर दी गई है। वहीं 12 प्रतिशत जीएसटी वाले सामान अब केवल 5 प्रतिशत पर मिलेंगे। इतना ही नहीं कुछ वस्तुओं को टैक्स फ्री भी कर दिया गया है। वरिष्ठ भाजपा नेता जयसिंह वाल्मीकि ने इस कदम को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह निर्णय भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा से जुड़ी वस्तुएं जैसे नोटबुक और स्टेशनरी पर जीएसटी कम होने से छात्रों को सीधा लाभ मिलेगा और पढ़ाई का माहौल और अनुकूल बनेगा। जयसिंह वाल्मीकि ने कहा कि जब हर व्यक्ति के हाथों में अधिक पैसा होगा, तो देश की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ेगी और भारत को विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में गति मिलेगी।