दिल्ली

दिल्ली में प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भूना, 10 राउंड फायरिंग से दहला इलाका

दिल्ली के पश्चिम विहार में कार सवार युवक ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी गई. मृतक युवक फोर्चुनर कार में सवार था. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस को घटनास्थल से एक दर्जन गोलियों के खाली खोखे मिले हैं. जांच में पाया गया है कि हमलावरों ने कई गोलियां सामने से मारी हैं.

घटना शुक्रवार सुबह की है. गोलियां लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके परिजन उसे अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजनों ने बताया कि उनके बेटे की किसी से दुश्मनी नहीं थी, वो गाड़ी लेकर रोजाना जिम करने जाता है.मृतक युवक की पहचान राजकुमार दलाल के रूप में हुई है. वहपेशे से प्रॉपर्टी डीलर था.

जानकारी के मुताबिक, जिस वक्त युवक पर हमला किया गया, उस दौरान वह अपने घर से जिम जा रहा था.हमलावरों ने 8 से 10 राउंड फायरिंग की. राजकुमार पश्चिम विहार में ही रहता था. पुलिसअभी हत्या के कारणों की जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button