हरियाणा

शिव कॉलोनी में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम आयोजित

चरखी दादरी ,(ब्यूरो): मेरा युवा भारत के जिला युवा अधिकारी नित्यानंद, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक जितेंद्र सैनी व हेमंत सैनी कल्चरल थिएटर एंड वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में शिव कॉलोनी हरी नगर में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम आयोजित किया। वार्ड पार्षद अजय सांगवान ने बताया कि मातृत्व को समर्पित वृक्षारोपण में हर प्रतिभागी ने एक वृक्ष अपनी माँ के नाम समर्पित किया। कोमल ने बताया कि पेड़ केवल प्रकृति ही नहीं भावनाओं की विरासत हैं। जब हम माँ के नाम पर एक पौधा लगाते हैं, तो वह जीवनभर हमारी भावनाओं को संजोए रखता है। यह अभियान भावनात्मक जुड़ाव और पर्यावरणीय जागरूकता दोनों का संगम है। मेरा युवा भारत के संदर्भ में रिया ने बताया कि युवा जब वृक्ष लगाता है वह केवल हरियाली नहीं बल्कि आने वाली पीढिय़ों के लिए उम्मीद बोता है। इस अवसर पर श्रुति, हेमंत सैनी मेरे युवा भारत के ब्लॉक कॉर्डिनेटर मोहित कुमार पवन माही शर्मा ,प्रमोद कुमार, कोमल ,रिया ,शकुंतला ,संतोषी अनु ,सुनीता ,मुन्नी ,मीरा ,अंजू उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button