बोध दिवस पर सतलोक आश्रम में कार्यक्रम आयोजित
सांसद धर्मबीर सिंह ने किया सतलोक आश्रम का दौरा

भिवानी, (ब्यूरो): कालुवास मोड़ स्थित सतलोक आश्रम में आदरणीय संत गरीब दास महाराज छुड़ानी वाले के बोध दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य आयोजन किया गया है। इस आयोजन में 9 फरवरी से संत गरीबदास जी महाराज जी के अमर ग्रन्थ साहिब का अखंड पाठ, आध्यात्मिक प्रदर्शनी एवं विशाल भंडारे की शुरुआत हुई है। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि हरियाणा की संगत के अलावा, राजस्थान एवं अन्य प्रदेशों से परमात्मा प्रेमी इस सत्संग समागम में आ रहे हैं। संत गरीब दास महाराज के बोध दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही आध्यात्मिक प्रदर्शनी में हिंदू धर्म के पवित्र ग्रन्थ जैसे कि गीता, वेद, पुराण और उपनिषद रखे गए हैं। सांसद धर्मबीर सिंह ने भी इस आयोजन में भाग लिया और आयोजन समिति की व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। उन्होंने भगत वजीर दास और भगत धर्मवीर दास डाबला के साथ विशाल भंडारे का मुआयना भी किया। उन्होंने बताया कि सत्संग समागम एवं विशाल भंडारे का निमंत्रण संत रामपाल महाराज के सानिध्य में सांसद धर्मबीर सिंह, विधायक घनश्याम शर्राफ जी, विधायक कपूर बाल्मीकि , राज्यसभा सांसद किरण चौधरी , नगर परिषद चेयरमैन प्रीति भवानी प्रताप , कामरेड ोमप्रकाश, अनिरुद्ध चौधरी, चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर, जिला उपायुक्त, एसपी, अतिरिक्त उपायुक्त, एसडीएम, तहसीलदार साहब, जिला बार भिवानी के नवनियुक्त प्रधान संदीप तंवर एवं शहर के विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों को भी आमंत्रित किया गया है।