Games

हरियाणा की मिट्टी में विश्व स्तर के खिलाड़ी पैदा करने की क्षमता है: प्रो दीप्ति धर्माणी

चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी सर्किल कबड्डी पुरुष चैंपियनशिप का हुआ समापन

भिवानी (ब्यूरो):चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय के स्पोट्र्स विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी सर्किल कबड्डी पुरुष चैंपियनशिप में देश भर के 23 विश्वविद्यालयों से लगभग 400 खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया और अपनी ताकत का दम दिखाया। चैंपियनशिप समापन समारोह की अध्यक्षता कुलपति प्रो दीप्ति धर्माणी ने की। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ पवन कुमार शर्मा ने शिरकत की। इस अवसर पर खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. दीप्ति धर्माणी ने कहा कि हरियाणा की मिट्टी में विश्व स्तर के खिलाड़ी पैदा करने की क्षमता है। हरियाणा के खिलाड़ी सबसे ज्यादा मेडल जीतकर देश का नाम विश्व पटल पर रोशन कर रहे हैं। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय का प्रमुख उद्देश्य खिलाडिय़ों को बेहतर प्रशिक्षण एवं उचित प्लेटफार्म उपलब्ध कराकर विश्व स्तर के खिलाड़ी तैयार करना है। शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ पवन कुमार शर्मा ने कहा कि इस राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी चैंपियनशिप के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो दीप्ति धर्माणी एवं कुलसचिव डॉ भावना शर्मा,डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ सुरेश मलिक सहित स्पोट्र्स विभाग की समस्त टीम को बधाई दी। डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ सुरेश मलिक ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। विश्वविद्यालय की खेल परिषद के अध्यक्ष डॉ मीतेश शर्मा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद एवं आभार जताया। फाइनल में जीजेयू हिसार की टीम ने सीडीएलयू सिरसा की टीम को 39 – 33 के अंतर से हराकर प्रथम स्थान हासिल किया। सीडीएलयू सिरसा की टीम द्वितीय स्थान पर रही। तृतीय स्थान सीआरएसयू जींद व चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय भिवानी ने प्राप्त किया। सभी विजेता टीमों को मुख्यातिथियों द्वारा ट्रॉफी,मेडल एवं ट्रैकशूट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में युवा कल्याण विभाग के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक रंगारंग प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर स्पोट्र्स काउंसिल के उपाध्यक्ष डॉ वजीर सिंह,पूर्व प्राचार्य डॉ शमशेर सिंह अहलावत, डॉ सत्यवीर सिंह, डॉ वीरेंद्र, डॉ लखा सिंह,डॉ सोनल,डॉ गीता, डॉ अनुराग,डॉ मंजीत,भूपेंद्र भुप्पी कोच, सन्नी कोच,विकास कोच, अजमेर कोच, मंजीत कोच,रविंद्र शर्मा,कुलदीप गुलिया,रजत सहित अनेक कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button