Blog

लिटिल हार्टस ग्रुप के वार्षिकोत्सव के चौथे दिन पारितोषिक मनाया गया

भिवानी, (ब्यूरो): लिटिल हार्टस ग्रुप के वार्षिकोत्सव की श्रेणी में आज चौथे दिन लिटिल हार्टस ईन्टरनेशनल स्कूल के प्रथम वार्षिकोत्सव व पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन स्कूल के प्रधान त्रिलोकचंद गोयल व समाज सेवी रमेश हेतमपुरिया की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर भिवानी न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश व जिला लिगल सर्विस एथोरिटी के सचिव पवन कुमार , भिवानी न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश मीता कोहली व वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के प्रधान शिवरत्तन गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए तथा महाराजा अग्रसैन ट्रस्ट के प्रधान रामदेव तायल , सत्यजीत पिलानिया , हरिराम खिच्चुका , डॉ. स्वस्ति, डॉ. विवेक साक्षी भारद्वाज, डॉ. सीमा भारद्वाज, श्रीमति प्रोमिला सुहाग , निर्मला जैन विशिष्ट अतिथी के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारम्भ आए हुए अतिथियों द्वारा शिक्षा की देवी माँ सरस्वती, भगवान श्री गणेश व लडुवे गोपाल के सम्मुख दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण के साथ हुआ। इस अवसर पर गिगिदेवी, उपाध्यक्ष आनन्द प्रकाश गोयल, सी.एल. बंसल रिटायर्ड ई.टी.ओ, शकुन्तला देवी, महासचिव संजय गोयल, सीमा गोयल, प्रबंध निदेशक पवन गोयल व भावना गोयल, प्रबंधक सतीश गोयल, रवि गोयल व राजेश एडवोकेट, निदेशिका एश्वर्या सिंघल, निदेशक राम सिंघल, राहुल गोयल, विनय गोयल, निश्चल गोयल, साक्षी गोयल, मेघा जैन व सचित जैन विशेष रूप से उपस्थित थे। स्कूल के प्रधान त्रिलोकचंद गोयल ने अपने उद्बोधन में आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की आगामी गतिविधियों के बारे में बताते हुए कहा कि बच्चों, अध्यापकगण व अभिभावकों के कठिन परिश्रम की वजह से पहली से छठी कक्षा के 95 प्रतिशत बच्चों ने स्कोलरशिप ग्रहण की व अपनी उत्कृष्ठ प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सभी विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुती दी व चारों स्कूलों के लगभग 2350 विद्यार्थियों ने स्कोलरशिप ग्रहण की जो कि विद्यालय व अभिभावकों के लिए गर्व का विषय है। स्कूल के बच्चों द्वारा अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन ने कहा कि शिक्षा का एक विद्यार्थी के जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। उहोने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों व अपनी संस्कृति को भी महत्व देना चाहिए। प्रबंध निदेशक डॉ. पवन गोयल ने बताया कि लिटिल हार्टस ग्रुप के सभी विद्यालयों के बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए विद्यालय पूर्णतया वातानुकुलित वातावरण, इंगलिश स्पीकिंग कक्षाए, प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं की तैयारी, ओलंपियाड परीक्षाएँ, कैरियर काऊंसलिंग जैसी सुविधाएँ पुरे सत्र के दौरान उनके स्लेबस के साथ-साथ उनको प्रदान करके शिक्षा के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित करने की कौशिश कर रहा है और सभी विद्यार्थी विभिन्न क्षेत्रों में जाकर एक विकसित समाज का निर्माण कर रहे हैं। इस अवसर पर अजय जालान , अजय बंसल , विजय गोयल , आयुष गोयल , उषा बंसल, सुनीता गोयल, प्राचार्या आरती शर्मा, प्राचार्य दीपक जोशी, प्राचार्या वीना सेठ, उप-प्राचार्य मनमोहन चावला व सुदेश तुलस्यान, प्राचार्या वीना सेठ, को-ओर्डिनेटर मेनका चौधरी सहित स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित था।

Related Articles

Back to top button