एक्सक्लूसिव खबरेंदिल्ली संस्करणराजनीतिराष्ट्रीय

55 दिन, 108 जनसभाएं, प्रियंका गांधी ने लोकसभा चुनाव 2024 में जमकर किया प्रचार

नई दिल्ली, 31मई। अपने 55 दिनों के चुनाव प्रचार अभियान के दौरान प्रियंका गांधी ने लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल और त्रिपुरा में पार्टी के लिए जमकर प्रचार किया. लोकसभा चुनाव 2024 अपने आखिरी चरण में आ चुका है. 1 जून को सातवें चरण के साथ ही मतदान प्रक्रिया खत्म हो जाएगी और रिजल्ट का इंतजार रहेगा. इस बार एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच कड़ी टक्कर है. कांग्रेस की तरफ से मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी के अलावा जिस नेता ने चुनाव प्रचार में सबसे ज्यादा ताकत झोंकी वो प्रियंका गांधी ही हैं.

लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और अंतिम चरण के लिए प्रचार गुरुवार (31, मई) को समाप्त हो गया. कांग्रेस की स्टार प्रचारक और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने चुनाव के दौरान पार्टी के लिए जमकर पसीना बहाया. प्रियंका गांधी ने पिछले 55 दिनों में 108 सार्वजनिक बैठकें और रोड शो किए. इसके अलावा उन्होंने 100 से अधिक बार मीडिया को इंटरव्यू भी दिए. जिसमें एक टीवी और पांच अखबार के इंटरव्यू शामिल हैं.
कांग्रेस ने एक बयान में कहा कि प्रियंका गांधी ने 16 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में प्रचार किया है. प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कांग्रेस पार्टी पर हमले और उनके आरोपों का जवाब दिया. उनके भाषणों ने इस चुनाव में पर्याप्त ध्यान आकर्षित किया और उनकी बातचीत की शैली, सौम्यता, सरलता और विनम्रता को जनता से बहुत प्रशंसा भी मिली.
प्रियंका गांधी ने हिमाचल प्रदेश के सोलन में एक विशाल रोड शो के साथ अपने लोकसभा चुनाव अभियान का समापन किया. अपने 55 दिनों के चुनाव प्रचार अभियान में प्रियंका ने गांधी परिवार के गढ़ अमेठी और रायबरेली में हजारों कार्यकर्ताओं के दो सम्मेलनों को भी संबोधित किया.
कांग्रेस के चुनाव अभियान को धार देते हुए कांग्रेस नेता ने हर दिन दो से तीन जनसभाएं और रोड शो किए. सबसे जोरदार अभियान रायबरेली और अमेठी में चलाया गया, जहां उन्होंने हर दिन औसतन 8-10 सभाएं, स्वागत समारोह या रोड शो में हिस्सा लिया.
प्रियंका ने इस लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, असम और त्रिपुरा में पार्टी के लिए जमकर प्रचार किया. इसके साथ ही उन्होंने उत्तराखंड, महाराष्ट्र, पंजाब में भी पार्टी के लिए जमकर पसीना बहाया. प्रियंका गांधी ने झारखंड के आदिवासी बहुल इलाकों, राजस्थान के मारवाड़, पूर्वी राजस्थान, जयपुर, छत्तीसगढ़ के रायगढ़ संभाग और मध्य प्रदेश की चंबल सीटों को कवर किया.

Related Articles

Back to top button