एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

पुलिस कस्टडी से कैदी के फरार, SI और कॉन्स्टेबल पर केस दर्ज

कैथल: पुलिस कस्टडी से कैदी के फरार होने के मामले में अब एएसआई व कांस्टेबल पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने का केस दर्ज किया गया है। यह केस शहर थाना की पुलिस ने एसपी कार्यालय के आदेशों पर दर्ज किया है। इस मामले में एएसआई जयभगवान व कांस्टेबल गुरविंद्र पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने का केस दर्ज गया है।

शनिवार को सीवन गेट से एक कैदी फरार हुआ था। इस मामले में पुलिस कर्मियों को चकमा चेकर ट्रांसफार्मर चोर फरार हो गया था। यह कैदी पिछले कई महीनों से ट्रांसफार्मर चुराने के आरोप में कैथल जिला जेल में बंद था।

पुलिस ने कैदी को कैथल की अदालत में ही चोरी के किसी दूसरे मामले में पेश करना था। जानकारी अनुसार करीब छह महीने पहले से पंजाब का पातड़ा निवासी विक्रम ट्रांसफार्मर चोरी के मामले में जिला जेल में बंद था। उसे पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट के तहत अदालत में पेश करना था। परंतु इससे पहले ही उसने पुलिस को चकमा दिया व वह भाग गया।

Related Articles

Back to top button