एक्सक्लूसिव खबरेंराष्ट्रीय

रैली में प्रधानमंत्री मोदी की साधु पर पड़ी नजर, कहा- आप मेरे लिए प्रसाद लेकर आए हैं, यहाँ जानें पूरा वाकया

नई दिल्ली, 03मई। पश्चिम बंगाल के बर्धमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने टीएमसी और कांग्रेस पार्टी को जमकर घेरा। वहीं रैली में एक दिलचस्प नजारा भी देखने को मिला। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी जब रैली को संबोधित कर रहे थे, इसी दौरान उनका ध्यान एक साधु पर गया जो हजारों की भीड़ के बीच रुद्राक्ष की माला पकड़े हुए थे।

पीएम मोदी मंच से साधु से कहते हैं कि आप मेरे लिए प्रसाद लेकर आए हैं। तभी पीएम मोदी साधु के सामने खड़े होकर कैमरामैन से कहते हैं कि वह प्रसाद लेकर मुझे दे दीजिए। वो साधु को कहते हैं कि आप परेशान मत होइए, आपका प्रसाद मुझे मिल जाएगा। प्रधानमंत्री साधु से आगे कहते हैं कि आप काफी देर से हाथ ऊपर कर खड़े हैं, ऐसे में आप थक जाएंगे। इस उम्र में आप इतना आशीर्वाद दे रहे हैं। मैं यहां से आपको प्रणाम करता हूं।

पीएम मोदी हाथ जोड़कर साधु का अभिवादन करते हैं, जिस पर वह भी हाथ जोड़कर उनको प्रणाम करते हैं। इस पूरे वाकया का वीडियो भी सामने आया है। जो अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है। इस पर यूजर्स अलग-अलग कमेंट भी कर रहे हैं।

हालांकि, यह पहला वाकया नहीं है, जब पीएम मोदी की रैली के दौरान इस तरह का अनोखा नजारा देखने को मिला हो। इसके पहले कर्नाटक के बागलकोट में भी पीएम मोदी की रैली में दिलचस्प नजारा देखने को मिला था। जहां एक बच्ची भीड़ में प्रधानमंत्री की तस्वीर लेकर खड़ी हुई थी।

इसके बाद पीएम मोदी एसपीजी कमांडो से बच्ची से तस्वीर लाने के लिए कहते हैं और वह बच्ची से फोटो के पीछे अपना नाम और पता लिखने के लिए भी कहते हैं। मंच से पीएम मोदी सबके सामने बच्ची से वादा भी करते हैं कि वह उसे जरूर चिट्ठी लिखेंगे।

Related Articles

Back to top button