आठ मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में पीठासीन अधिकारी नियुक्त
भिवानी, (ब्यूरो): हरियाणा राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत आठ मार्च को आयोजित की जाएगी। इस लोक अदालत की सुनवाई के लिए आठ पीठासीन अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। लोक अदालत के लिए एसीजे-एसडी भिवानी सोहन लाल मलिक की जगह सीजेएम मीता कोहली को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के चेयरमैन देशराज चालिया ये जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत की सुनवाई के लिए आठ पीठों का गठन किया गया है। भिवानी कोर्ट के अलावा तोशाम, लोहारू व सिवानी उपमंडल कोर्ट पर भी लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट भिवानी जयवीर सिंह सिंधू, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनीष कुमार, सीजे-जेडी-कम-जेएमआईसी भिवानी अंतरप्रीत सिंह, सीजे-जेडी-कम-जेएमआईसी भिवानी श्रृष्टिï, एसीजे-एसडी-कम-एसडीजेएम सिवानी मोहम्मद जाकारिया खान, एसीजे-एसडी-कम-एसडीजेएम तोशाम सुनील कुमार तथा लोहारू के सीजे-जेडी-कम-जेएमआईसी हिमांशु जांगडा को राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए पीठासीन अधिकारी नियुक्त किए गए हंै। इसके अलावा लोक अदालत के केसों को लेने के लिए भी न्यायालय के जजों की ड्यूटी के साथ-साथ पैनल अधिवक्ताओं को भी जिम्मेवारी सौपी गई है।