हरियाणा

हिसार कोर्ट में सीजेआई जस्टिस सूर्यकांत के प्रस्तावित दौरे की तैयारियां जोरों पर

हिसार, (ब्यूरो): भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) जस्टिस सूर्यकांत के आगामी 9 जनवरी को हिसार कोर्ट परिसर में आगमन एवं अधिवक्ताओं के लिए नव-निर्मित एडवोकेट्स चैंबर्स के उद्घाटन को लेकर जिला न्यायालय हिसार परिसर में सुरक्षा एवं प्रशासनिक व्यवस्थाओं को पूरी तरह चाक-चौबंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। इस संबंध में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस हरसिमरन सेठी जो वर्तमान में हाईकोर्ट बिल्डिंग कमेटी के चेयरमैन ने भी एसपी हिसार सशांक कुमार सावन को सुरक्षा व्यवस्था के लिए फ्री हैंड देते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।सीजेआई के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा हेतु पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस हरसिमरन सेठी,जस्टिस अलका सरीन, जिला एवं सत्र न्यायाधीश हिसार अलका मलिक, एसपी हिसार शशांक सावन तथा जिला बार एसोसिएशन (डीबीए) हिसार के प्रधान एडवोकेट संदीप बूरा ने जिला न्यायालय परिसर का दौरा कर व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 9 जनवरी को सायं 5 बजे से 7 बजे तक प्रस्तावित सीजेआई जस्टिस सूर्यकांत के कार्यक्रम को लेकर वकीलों की पार्किंग स्थल पर प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल से लेकर वकीलों के लिए निर्माणाधीन लॉयर्स चैंबर्स कॉम्प्लेक्स (नजदीक उपभोक्ता न्यायालय) की जगह तक के पूरे क्षेत्र का जायजा लिया गया। इस दौरान यह निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम के समय सुरक्षा व्यवस्था इतनी सख्त रहेगी कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था की कोई गुंजाइश न रहे वहीं साथ ही अधिवक्ताओं की सुगम एवं सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए कार्यक्रम स्थल तक अलग मार्ग की व्यवस्था की जाएगी। कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर एसपी हिसार एवं डीबीए प्रधान एडवोकेट संदीप बूरा के बीच निरंतर समन्वय रहेगा।इस अवसर पर चीफ आर्किटेक्ट कार्यालय के सीनियर आर्किटेक्ट अमन जैन भी उपस्थित रहे जिन्हें जस्टिस हरसिमरन सेठी ने अतिरिक्त नए चैंबर्स की फिजिबिलिटी, निर्माण से जुड़े मानकों एवं अन्य तकनीकी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए निरंतर समन्वय में रहने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिले के मुख्य न्यायिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। डीबीए हिसार के प्रधान एडवोकेट संदीप बूरा, सचिव एडवोकेट समीर भाटिया, उपप्रधान एडवोकेट विकास पूनिया, सहसचिव एडवोकेट सुनील कुमार भारद्वाज एवं कोषाध्यक्ष एडवोकेट सुनील कुमार सहदेव ने संयुक्त रूप से कहा कि हिसार कोर्ट से अपनी वकालत की शुरुआत कर देश के मुख्य न्यायाधीश बनने का गौरव प्राप्त करने वाले सीजेआई जस्टिस सूर्यकांत के सम्मान में 9 जनवरी को हिसार बार एसोसिएशन के निमंत्रण पर एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर सीजेआई अधिवक्ताओं को संबोधित करेंगे तथा हिसार कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं के लिए निर्मित 316 नए चैंबर्स का उद्घाटन भी करेंगे। इस कार्यक्रम में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के सभी माननीय न्यायाधीश की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। वकीलों के प्रधान एडवोकेट संदीप बूरा ने कहा कि सीजेआई जस्टिस सूर्यकांत का हिसार बार एसोसिएशन की ओर से ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य, गरिमामय और ऐतिहासिक स्वागत किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि जस्टिस हरसिमरन सेठी की मौजूदगी में सीनियर आर्किटेक्ट को निर्देश दिए गए हैं कि 316 चैंबर्स के निर्माण के साथ-साथ उसी भवन के ऊपर अतिरिक्त चैंबर्स की फिजिबिलिटी एवं अन्य निर्माण मापदंडों को पूरा करने के लिए हिसार बार एसोसिएशन के साथ समन्वय कर यह कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए। इस अवसर पर एडवोकेट पीके संधीर, एडवोकेट महेंद्र सिंह नैन,एडवोकेट जे.एस. मल्ही, एडवोकेट बजरंग इंदल, एडवोकेट राज कृष्ण वशिष्ठ, एडवोकेट उमेद गोदारा, एडवोकेट अमित सैनी जमालपुरिया, एडवोकेट ललित बेनीवाल सहित अनेक वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button