4 करोड़ में बनी थी प्रीति जिंटा की ये फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर हुई थी जमकर कमाई, दिल को छू गई थी कुंवारी मां की कहानी

बॉलीवुड की डिंपल गर्ल कही जाने वाली एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने अपने अब तक के करियर में कई बेहतरीन फिल्में की हैं. उन फिल्मों में एक फिल्म ‘क्या कहना’ थी, जो 2000 में रिलीज हुई थी और उसे रिलीज हुए अब 25 साल हो चुके हैं. फिल्म में एक कुंवारी मां की कहानी को दिखाया गया था, जिसने प्यार के बदले धोखा मिला. फिर समाज और परिवार से भी ठोकरें ही मिली.
फिल्म ‘क्या कहना’ में कई कलाकार थे, लेकिन पूरी कहानी प्रीति जिंटा के कंधों पर ही टिकी थी. उन्होंने फिल्म में ऐसा अभिनय किया कि वो किरदार लोगों के दिलों में बस गया और आज भी उनकी इस फिल्म के गाने लोगों को पसंद आते हैं.
फिल्म ‘क्या कहना’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
19 मई 2000 को फिल्म क्या कहना रिलीज हुई थी. इसका निर्देशन कुंदन शाह ने किया था. फिल्म को रमेश तौरानी ने प्रोड्यूस किया था और इसका म्यूजिक राजेश रोशन ने तैयार किया था. फिल्म क्या कहना का स्क्रीनप्ले हनी ईरानी ने लिखा था, जो जावेद अख्तर की एक्स वाइफ हैं. Sacnilk के मुताबिक, फिल्म ‘क्या कहना’ का बजट 4 करोड़ था जबकि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 21.14 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म का वर्डिक्ट सुपरहिट साबित हुआ था.
फिल्म ‘क्या कहना’ ओटीटी पर कहां देख सकते हैं?
फिल्म ‘क्या कहना’ में प्रीति जिंटा ने प्रिया बख्शी नाम की लड़की का रोल प्ले किया था, जिसे राहुल (सैफ अली खान) से प्यार हो जाता है और वो उसे धोखा देता है. बाद में उसकी फैमिली (अनुपम खेर, फरीदा जलाल, ममिक सिंह, पुनीत वशीष्ठ) प्रिया को संभालती है और अजय (चंद्रचूर्णं सिंह) को प्रिया से प्यार हो जाता है. आगे की कहानी जानने के लिए आपको फिल्म ओटीटी पर देखनी चाहिए, जिसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
फिल्म ‘क्या कहना’ के गाने थे जबरदस्त हिट
फिल्म में प्रीति जिंटा का किरदार एक चुलबुली लड़की का होता है, जो 20 साल की होती है लेकिन प्यार में धोखा खाने के बाद और कम उम्र में मां बनने के बाद वो बहुत सीरियस हो जाती है. फिल्म की शुरुआत से लेकर अंत तक कई ऐसे गाने हैं, जो बेहतरीन हैं और आज भी लोग सुनना पसंद करते हैं. फिल्म ‘क्या कहना’ में 9 गाने हैं, लेकिन ‘ऐ दिल लाया है बहार’, ‘जानेमन जानेजां’, ‘देखिए अजी जानेमन’, ‘दिल का कोई टुकड़ा कभी’, ‘प्यारा भईया मेरा दुल्हा राजा बनकर आ गया’, ‘इन कदमों के नीचे’ जैसे गाने आज भी लोग सुनते हैं.