हरियाणा

हलवासिया विद्या विहार में प्री-प्राइमरी पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित

भिवानी, (ब्यूरो): हलवासिया विद्या विहार के प्राथमिक विभाग में नर्सरी से द्वितीय कक्षा का वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद्र भारद्वाज मुख्य अतिथि के रूप में पधारे। विशिष्ट अतिथि के रूप में चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी से रिटायर्ड एसोसिएट प्रो. तथा विद्यालय की पूर्व छात्रा रहीं डॉ. कौशल सांघी ने शिरकत की। विद्यालय के प्रवेश द्वार से घोष की मधुर मंगल ध्वनि के साथ अतिथिगण समारोह स्थल पर पहुँचे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रशासक डॉ. शमशेर सिंह अहलावत, प्राचार्य विमलेश आर्य, उप-प्राचार्या सरला शर्मा तथा सभी विभाग प्रमुखों द्वारा अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया। दीप प्रज्वलन द्वारा रंगारंग मंचीय कार्यक्रमों का शुभारंभ हुआ। नृत्याचार्या कोमल सोनी एवं शिक्षकों के निर्देशन में लगभग 250 बच्चों ने शानदार एवं मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियाँ दी। कार्यक्रम में 515 बच्चों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि सुभाष चंद्र भारद्वाज ने विद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा शिक्षा के क्षेत्र में वर्षों से ही हलवासिया विद्या विहार का योगदान अविस्मरणीय है। यह विद्यालय उनके सपनों का विद्यालय है। पूरे राष्ट्र के कल्याण में विद्यालय का योगदान प्रशंसनीय है। विद्यालय में जिस प्रकार से छात्रों को संस्कारों से पोषित किया जाता है नि:संदेह उससे उज्ज्वल राष्ट्र का निर्माण होगा। प्रशासक डॉ. शमशेर सिंह अहलावत ने अपने भाषण में मुख्य अतिथि का विद्यालय पधारकर अपना अमूल्य संदेश व समय देने हेतु आभार व्यक्त किया। अभिभावकों को संदेश देते हुए उन्होंने कहा शिक्षा का मूल उद्देश्य संस्कार है।बच्चों की प्रथम पाठशाला घर का वातावरण तथा संस्कार ही हैं। माता-पिता अपना भरपूर समय बच्चों को दें तथा उनकी रुचियों एवं उनके अंदर छुपे हुए टैलेंट को पहचाने। कार्यक्रम में आचार्या रेखा ठाकुर तथा छात्रा रियांशी द्वारा सफल मंच संचालन किया गया। कार्यक्रम के अंत में उप-प्राचार्या सरला शर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों, अभिभावकों तथा आयोजकों का कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर समस्त स्टॉफ सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button