मोटर दुर्घटना ट्रिब्यूनल मामलों के निपटारे के लिए प्री-लोक अदालत 29 को
नारनौल, (ब्यूरो): राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण के दिशा निर्देशानुसार जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से 13 दिसंबर को सुबह 10 बजे सभी प्रकार के मामलों के निपटारों के लिए कोर्ट परिसर नारनौल में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इससे पूर्व 29 नवंबर को दोपहर 1.30 बजे मोटर दुर्घटना ट्रिब्यूनल मामलों के निपटारे के लिए प्री-लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नीलम कुमारी ने बताया कि 13 दिसंबर को न्यायिक परिसर नारनौल में न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी, एको इंश्योरेंस कंपनी, जुनो जनरल इंश्योरेंस कंपनी, गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस कंपनी, रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी और आईसीआईसीआई लाम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी से संबंधित मामलों की सुनवाई अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कंवर पाल सिंह व अधिवक्ता विजय कुमार की बैंच द्वारा की जाएगी। नेशनल इंश्योरेंस कंपनी, चोलामंडलम एमएस जनरल इंश्योरेंस कंपनी, फ्यूचर जनरल इंश्योरेंस कंपनी, रॉयल सुंदरम जनरल इंश्योरेंस कंपनी, भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस कंपनी (अब आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी के साथ विलय हो गई है) और इफिको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी से संबंधित मामलों की सुनवाई अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुश्री हर्षाली चौधरी व अधिवक्ता अजय कुमार पांडेय की बैंच द्वारा की जाएगी। यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी, ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस कंपनी, कोटक महिंद्रा जनरल इंश्योरेंस, एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी, लिबर्टी जनरल इंश्योरेंस कंपनी, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी, यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इंश्योरेंस कंपनी और अन्य बीमा कंपनियां जो अन्य न्यायालयों को नहीं सौंपी गई हैं उनसे संबंधित मामलों की सुनवाई अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश नितिन राज व अधिवक्ता सुधीर कुमार की बैंच द्वारा की जाएगी।




