हरियाणा

गर्मी में बिजली कटौती की मार! फतेहाबाद के इन गांवों में रोजाना 10 घंटे होगी बिजली सप्लाई बंद, ये है कारण

फतेहाबाद के ग्रामीण इलाकों में गर्मी में बिजली की कटौती की मार झेलनी पड़ेगी। दरअसल, 30 अप्रैल तक दिन के समय में 10 घंटे तक बिजली कटौती होगी। बिजली निगम प्रबंधन की ओर से रबी फसल का सीजन शुरू होने के चलते ग्रामीण इलाकों में बिजली सप्लाई सुबह 8 से शाम 6 बजे तक बंद रखने का फैसला किया गया है। शाम 6 बजे के बाद ही बिजली सप्लाई बहाल होगी।

इसको लेकर बिजली निगम के एक्सईएन संदीप मेहता ने कहा कि इस समय गेहूं की फसल पक चुकी है। कई बार बिजली की तारों से स्पार्किंग या अन्य किसी तरह की चिंगारी निकलने पर फसल जलने की घटनाएं सामने आती रही हैं। इस कारण दिन के समय में बिजली सप्लाई बंद रखने का निर्णय लिया गया है। 1 से 30 अप्रैल तक आरडीएस फीडरों यानी घरेलू सप्लाई और ट्यूबवेल यानी एपी फीडरों की सप्लाई सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रहेगी।

 360 गांव होंगे प्रभावित

फतेहाबाद जिले में दिन के समय में बिजली कटौती के कारण जिले के करीब 360 गांवों में 7 लाख से अधिक लोग प्रभावित होंगे। इस आबादी को गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वहीं, ग्रामीण इलाकों में दुकानदारों का कामकाज भी प्रभावित होगा।

Related Articles

Back to top button