‘आई लव मोहम्मद’ के बाद उज्जैन में लगे ‘I LOVE महाकाल’ के पोस्टर

उत्तर प्रदेश के कानपुर से शुरू हुआ ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर विवाद देश के कई हिस्सों तक फैल गया है. कुछ दिनों पहले ‘आई लव मोहम्मद’ लिखे पोस्टर को लेकर उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक विवाद शुरू हुआ था. इस पोस्टर पर राजनैतिक बयानबाजी और प्रदर्शनों के बाद कई राज्यों में हिंसक झड़पें भी हुई थी. यह मामला अब सिर्फ कानपुर और उन्नाव तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि यूपी के भदोही और शाहजहांपुर, उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर और महाराष्ट्र के ठाणे और उज्जैन तक पहुंच गया है.
देश के कई हिस्सों में विवाद का कारण बन रहे ‘आई लव मोहम्मद’ के पोस्टर अब उज्जैन में भी दिखाई देने लगे है. शहर के ईदगाह के पास कब्रिस्तान के गेट पर ये पोस्टर लगाए गए थे, जिसके बाद चिमनगंज थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इन्हें हटवा दिया. इस तरह के पोस्टर से उज्जैन में सांप्रदायिक सौहाद्र न बिगड़े, इसीलिए पुलिस ने तत्काल यह पोस्टर हटाने की कार्यवाही की है. इसके साथ ही अब स्थानीय पुलिस सतर्क हो गई है.
पुलिस का कहना है कि उनकी प्राथमिकता शहर के शांतिपूर्ण माहौल को बनाए रखना है, ताकि किसी भी तरह की धार्मिक भावनाएं आहत न हों और कोई विवाद न फैले. इसके बाद नवरात्रि में गरबा महोत्सव के दौरान न्यू नवरंग डांडिया गरबा महोत्सव में ‘आई लव महाकाल’ के पोस्टर लगाए गए.
दरअसल कुछ दिनों से हैशटैग के साथ ‘आई लव मोहम्मद’ के पोस्टर देखने को मिल रहे हैं. इसके विरोध में ‘आई लव महाकाल’ के पोस्टर लगाए गए. गरबा में भाग लेने वाले 5,000 से अधिक लोगों ने एक साथ ‘बाबा महाकाल’ के नारे भी लगाए, जिससे पूरा पंडाल ‘आई लव महाकाल’ के नारे से गूंज उठा.
लगे ‘आई लव महाकाल’ नारे
इस आयोजन में भक्ति और देशभक्ति का संगम देखा गया. गरबा महोत्सव में एक स्वर में हजारों लोगों ने बाबा महाकाल के जयकारे लगाए, जिसके चलते यह गरबा कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बन गया. इस साल पंडाल की सबसे बड़ी खासियत पंडाल में लगे ‘आई लव महाकाल’ के पोस्टर थे.
आयोजकों ने बताया कि यह महाकाल के प्रति अपनी गहरी आस्था प्रकट करने का एक तरीका है. कार्यक्रम में जैसे ही डांडिया की धुन शुरू हुई, पूरा पंडाल ‘जय महाकाल’ के नारों से गूंज उठा. आई लव महाकाल के पोस्टर पर लोगों का कहना था कि जब नगर निगम शहरों के नाम से बैनर लगा सकता है, तो हम अपने आराध्य देव के लिए ‘आई लव महाकाल’ का बैनर क्यों नहीं लगा सकते.