हरियाणा
महिला उत्थान कार्यों में पूनम शर्मा को किया सम्मानित

भिवानी, 16 अगस्त। शिक्षा के क्षेत्र में महिलाओं को उच्च शिक्षा के प्रति जागरूक करने व उनके उत्थान के लिए कार्य करने पर सनसाईन एजूकेशन सोसायटी की अध्यक्ष पूनम शर्मा को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्थानीय भीम स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के तहत मुख्यअतिथि राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने सम्मानित किया। पूनम शर्मा ने कहा कि उन्हें जो मान-सम्मान मिला है उसकी वे सदा आभारी रहेंगी तथा महिलाओं को उच्च शिक्षा व उनके अधिकारों के प्रति हमेशा जागरूक करती रहेंगी।