हरियाणा

गांव डाडम की बेटी पूजा इंसा का अंतरराष्ट्रीय ब्लाइंड फुटबॉल टीम में हुआ चयन

तोशाम, (वीरेन्द्र): गांव डाडम की बेटी पूजा इंसा ने खेल जगत में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पूजा इंसा का चयन अंतरराष्ट्रीय ब्लाइंड फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जिसमें वह अक्टूबर माह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। हरियाणा टीम की कोच एवं नारी उदय फाउंडेशन की निदेशक रानी हुड्डा ने जानकारी दी कि हरियाणा की तीन खिलाडिय़ों—पूजा इंसा, कौशल्या और सपना—का इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल शिविर में चयन हुआ था। इस शिविर का आयोजन 14 से 16 अगस्त तक केरल के कोच्चि में किया गया, जिसमें देशभर से 20 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। चयन प्रक्रिया के दौरान पूजा इंसा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल टीम में अपनी जगह पक्की की। यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय कप एवं एशिया-ओसियाना चैंपियनशिप के तहत आयोजित होगी, जिसमें आठ-आठ विदेशी टीमें भारत आकर मुकाबलों में हिस्सा लेंगी। पूजा इंसा के चयन से विद्यालय, परिवार और गांव डाडम में हर्ष का माहौल है। ग्रामीणों और शिक्षकों ने पूजा इंसा की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह उपलब्धि न केवल पूजा इंसा के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र और राज्य के लिए गौरव का विषय है। खेल जगत से जुड़े लोगों का कहना है कि पूजा इंसा का संघर्ष और मेहनत अन्य खिलाडिय़ों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।

Related Articles

Back to top button