हरियाणा

चरखी दादरी में प्रदूषण गंभीर: AQI 300 पार, GRAP-3 के तहत कड़े प्रतिबंध लागू

चरखी दादरी  : पिछले दिनों से लगातार हवा प्रदूषित होने से दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप 3 के प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं। हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दादरी जिले की सभी स्टोन क्रशर और माइनिंग गतिविधियों को तत्काल प्रभाव से बंद करने के आदेश जारी किए हैं। आगामी आदेशों तक इन्हें बंद रखा जाएगा। साथ ही तीन फेस बिजली आपूर्ति काटने के आदेश भी दिए गए हैं। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने ग्रैप-3 लागू करवाने के लिए पूरी रणनीति बना ली और नियमों पर का उल्लंघन करने पर कानूनी व विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि एनसीआर क्षेत्र में लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है। हालांकि दादरी जिला में पराली जलाने का अब तक कोई मामला सामने नहीं आया है, फिर भी एहतियात के तौर पर प्रशासन द्वारा एनजीटी के आदेशों को लागू करवाने के लिए व्यापक और पुख्ता प्रबंध किए हैं। इसके बावजीद प्रदूषण कम नहीं हो पा रहा है। दादरी जिला में एक्यूआई 338 तक पहुंच गया है। वहीं प्रशासन द्वारा एक्यूआई के लिए लगाई मापक मशीन भी लगाई गई है।

हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रीजनल अधिकारी सुनील श्योराण ने बताया कि ग्रैप तीन लागू करने के लिए प्रशासन द्वारा व्यापक व पुख्ता प्रबंध किये हैं। माइनिंग और क्रशरों को आगामी आदेशों तक बंद किया गया है। निर्माण व अन्य प्रतिबंधों पर नजर बोर्ड की विशेष नजर रहेगी। माइनिंग व स्टोन क्रशर अगर नियमों का उल्लंघन करेंगे तो सील करने के अलावा जुर्माना व कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button