दिल्ली

दिल्ली में खतरनाक स्तर पर प्रदूषण: सांसों पर संकट बरकरार, 38 इलाके पहुंचे रेड जोन में

दिल्ली एनसीआर में ठंड बढ़ रही है और साथ ही प्रदूषण में भी इजाफा हो रहा है. ऐसे में दिल्ली वालों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. आज भी दिल्ली के कई इलाकों का AQI 400 के पार है, जो बेहद गंभीर श्रेणी में है. कुछ इलाके तो ऐसे हैं, जहां लगातार AQI 400 के पार है और लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है. प्रदूषण की वजह से लोगों को कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. लोगों की आंखों में जलन और गले में खराश हो रही है.

दिल्ली के जिन इलाकों का AQI 400 के पार है. उनमें अलीपुर का AQI-412, आनंद विहार का AQI- 442, अशोक विहार का AQI- 436, बवाना का 439, बुराड़ी क्रॉसिंग का AQI-433, DTU का 444, जहांगीरपुरी का AQI-455, आईटीओ का AQI- 409, मुंडका का 440, नरेला 433 नेहरू नगर का 410, नॉर्थ कैंपस का 405, पटपड़गंज का 412, पंजाबी बाग का 423, RK पुरम का 405, रोहिणी का 458, सोनिया विहार का 428, विवेक विहार का 458, वजीरपुर का 448 है. वहीं aqi.in के मुताबिक दिल्ली की हवा और ज्यादा खराब है, जहां AQI 483 है.

इन इलाकों में AQI 300-400 के बीच

इनके साथ-साथ और भी कई इलाके रेड जोन में हैं, जहां AQI 300 से 400 के बीच बना हुआ है. इनमें आया नगर का AQI- 355, चांदनी चौक का AQI- 389, मथुरा रोड का AQI- 374, कर्णी सिंह का AQI- 370, सेक्टर 8 का AQI- 401, आईजीआई एयरपोर्ट का AQI- 349, दिलशाद गार्डन का AQI-345, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम का- 391, लोधी रोड का AQI- 353, मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम का AQI 346, मंदिर मार्ग का AQI- 333, नजफगढ़ का AQI-335, पूसा का 394, , शादीपुर का 377, सीरीफोर्ट का 380 है.

इंडिया गेट पर लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

वहीं गाजियाबाद का AQI भी 432 है. गुरुग्राम का 291 और नोएडा का 413 AQI दर्ज किया गया है. दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के खिलाफ लोगों ने इंडिया गेट पर विरोध प्रदर्शन भी किया. हालांकि, बाद में पुलिस ने लोगों का प्रदर्शन खत्म कराया और उन्हें हटाया. दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में ग्रैप-4 लागू होने के बावजूद AQI बहुत खराब श्रेणी में रहा. कई क्षेत्रों में घने धुएं की परत छाई रही. ऐसे में लोगों ने प्रदर्शन किया. इससे पहले 9 नवंबर को भी इंडिया गेट पर लोगों ने प्रदर्शन कर वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए नीतियां लागू करने की मांग की थी.

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?

दिल्ली के तापमान में भी लगातार गिरावट हो रही है, जिससे ठंड बढ़ती जा रही है. आज भी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इसके साथ ही अगले 5 दिन दिल्ली का तापमान ऐसा ही रहने की आशंका है. हालांकि, एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है.

Related Articles

Back to top button