रेप केस पर बंगाल में राजनीति तेज, ममता के जवाब में सड़क पर उतरी बीजेपी, मांगा इस्तीफा
कोलकाता में डॉक्टर की रेप कर हत्या करने का मामला गरमा गया है. शुक्रवार को ममता बनर्जी ने दोषी को फांसी की सजा देने की मांग पर रैली निकाली. इसके जवाब में भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल ईकाई ने भी शुक्रवार को प्रदर्शन किया. भाजपा ने महिला डॉक्टर के दोषियों से सजा देने और सबूत मिटाने का आरोप लगाया. इसके साथ ही भाजपा नेताओं ने सीएम ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों के साथ पुलिस की झड़प हुई. पुलिस ने प्रदर्शन करते प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार सहित अन्य कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.
इस बीच, बीजेपी के धरना कार्यक्रम को लेकर श्यामबाजार में भारी तनाव पैदा हो गया. बीजेपी ने पुलिस पर मंच तोड़ने का आरोप लगाया. बाद में एक-एक कर बीजेपी नेता सामने आए और नारेबाजी करने लगे. पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो नोकझोंक हो गई.
पार्टी कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग करते हुए पोस्टर लिए और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार के खिलाफ नारे लगाए. उन्होंने कहा कि राज्य की स्थिति को पाकिस्तान और अफगानिस्तान से भी बदतर है.
भाजपा नेता रूपा गंगोपाध्याय, अग्निमित्रा पॉल, रुद्रनील घोष समेत कई नेता श्यामबाजार में धरना कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. रुद्रनील घोष, अशोक कीर्तनिया जैसे नेताओं को भी हिरासत में ले लिया गया. बाद में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार सहित अन्य भाजपा नेताओं को भी पुलिस हिरासत में ले लिया और उन्हें लालबाजार पुलिस मुख्यालय ले गयी है.
पुलिस पर धरना मंच तोड़ने का आरोप
आरोप है कि गुरुवार की रात धरना मंच तोड़ दिया गया. फिर शुक्रवार की सुबह जब नेता श्यामबाजार पहुंचे तो तनाव बढ़ गया. स्थिति से निपटने के लिए रैफ को उतारा गया है.
बीजेपी नेता रूपा गंगोपाध्याय ने कहा कि हमले की योजना पहले ही बनाई गई थी और इसे अंजाम दिया था. पुलिस ने वहां कोई कार्रवाई नहीं की. अग्निमित्रा पॉल ने भी सवाल उठाया कि बुधवार रात आरजी हमले में पुलिस की कोई भूमिका नहीं थी, लेकिन बीजेपी के धरने में पुलिस इतनी सक्रिय क्यों है? हमें मुख्यमंत्री या पुलिस प्रशासन पर भरोसा नहीं है.
दिलीप घोष ने ममता बनर्जी से मांगा इस्तीफा
भाजपा नेता दिलीप घोष ने आरोप लगाया कि क्या टीएमसी सोचती है कि हमारा मंच तोड़कर वह इस भयावह घटना पर लोगों के आक्रोश को दबा सकती है? पश्चिम बंगाल की स्थिति पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसे विफल लोकतंत्रों से भी बदतर है. ममता बनर्जी को अपने कर्तव्यों को पूरा करने में विफल रहने के लिए तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए.