हरियाणा

वैष्णो देवी की सुरक्षा में सेंध, मंदिर में पिस्टल लेकर पहुंची महिला; देखते ही चौंक गई पुलिस

श्री माता वैष्णो देवी मंदिर के भवन में एक महिला ने पिस्टल लहराई है. मंदिर में सुरक्षा होने के बाद भी महिला पिस्टल लेकर पहुंच गई. घटना 14-15 मार्च 2025 की रात की है. महिला की पहचान ज्योति गुप्ता के रूप में हुई है, जो दिल्ली पुलिस की जवान है. जानकारी के मुताबिक, महिला ने जिस पिस्टल को मंदिर में लहराया है उसका लाइसेंस एक्सपायर हो चुका है.

वहीं इस मामले के बाद मंदिर प्रशासन में अफरातफरी मच गई. रियासी पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है और पिस्टल भी जब्त कर ली है. वहीं महिला के खिलाफ कटरा में पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

हालांकि कि पुलिस को महिला के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक, वो दिल्ली में पुलिस में कार्यरत नहीं है. इसकी जानकारी खुद रियासी सएसपी परमिंदर सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार महिला दिल्ली पुलिस में काम नहीं करती है.

सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवाल

हालांकि सबसे बड़ा सवाल अब सुरक्षा को लेकर उठ रहा है. कैसे कोई भी मंदिर के अदर पिस्टल लेकर जा सकता है कि सुरक्षा के बाद भी अगर ऐसे है तो ये गंभीर और चिंतनीय विषय है. क्या मंदिर भवन में प्रवेश करने के दौरान महिला की चेकिंग नहीं हुई. इस तरह के कई सवाल उठ रहे हैं.

पुलिस ने महिला से की पूछताछ

पुलिस के लिए ये मामला बेहद हैरान करने वाला है. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं महिला के की हरकत के बाद मंदिर भवन कि सुरक्षा टाइट कर दी गई है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पहले ये जानकारी मिली थी कि महिला दिल्ली पुलिस में कार्यरत है लेकिन जांच और पूछताछ में सही जानकारी मिली है. आरोपी महिला दिल्ली पुलिस में कार्यरत नहीं है. हालांकि मंदिर में पिस्तौल लहराने की घटना 14-15 मार्च की रात की बताई जा रही है.

Related Articles

Back to top button