हरियाणा

पुलिस ने विद्यार्थियों को साइबर अपराध से बचाव के प्रति किया जागरूक

भिवानी। जिला पुलिस भिवानी द्वारा चलाए जा रहे साइबर जागरूकता अभियान के तहत थाना साइबर क्राइम भिवानी की टीम ने गांव बामला के शीलगिरी सूरतगिरी पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया। यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक भिवानी सुमित कुमार के दिशा-निर्देशों में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान थाना साइबर क्राइम भिवानी के विष्णु कुमार और उनकी टीम ने विद्यार्थियों को वर्तमान समय में तेजी से बढ़ रहे विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। टीम ने बताया कि साइबर ठगी, फेक कॉल, फिशिंग लिंक, ऑनलाइन गेमिंग फ्रॉड, सोशल मीडिया हैकिंग और बैंकिंग धोखाधड़ी किस प्रकार की जा रही है और इनसे कैसे बचा जा सकता है।

पुलिस टीम ने विद्यार्थियों को यह भी समझाया कि अपने मोबाइल फोन, बैंक विवरण, ओटीपी, पासवर्ड आदि किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ साझा न करें। टीम ने सलाह दी कि छात्र स्वयं जागरूक रहें और अपने परिवारजनों, पड़ोसियों एवं मित्रों को भी साइबर सुरक्षा संबंधी जानकारी दें ताकि अधिक से अधिक लोग साइबर अपराध से सुरक्षित रह सकें। साइबर अपराध से पीड़ित होने की स्थिति में तुरंत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करने और www.cybercrime.gov.in पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया के बारे में भी विस्तार से बताया गया।

Related Articles

Back to top button