दुकान से लौटते समय RSS नेता के बेटे की हत्या, पुलिस CCTV से कर रही जांच

पंजाब के फिरोजपुर जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां आरएसएस नेता के बेटे की बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसएसपी फिरोजपुर और विधायक रणवीर सिंह भुल्लर ने परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है.
RSS नेता के बेटे की गोली मारकर हत्या
घटना के बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंच गई. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार अज्ञात हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है. इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के रिश्तेदारों ने बताया कि नवीन के पूरे परिवार का RSS के साथ पुराना नाता है.
जांच में जुटी पुलिस
परिजनों ने कहा कि पुलिस को जल्द से जल्द जांच कर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी चाहिए. साथ ही हत्या के कारणों का भी खुलासा होना चाहिए. घटना की जानकारी देते हुए SSP फिरोजपुर भूपिंदर सिंह ने बताया कि मामले की जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें बनाई गई है. जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.




