एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

दिन-दिहाड़े घर में घुसकर पुलिस इंस्पेक्टर की मां की हत्या, लूटपाट के इरादे किया गया Murder…जांच में जुटी पुलिस

यमुनानगर:  हरियाणा के यमुनानगर के सेक्टर 18 में एक महिला की गला घोटकर हत्या कर दी गई। महिला के बेटे डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला के इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत निर्मल सिंह हैं। सेक्टर 18 में जब उनकी बहू दोपहर बाद घर पहुंची तो उन्हें राज बाला को बेसुध हालत में पाया। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

पुलिस अधीक्षक राजीव देशवाल, सीआईए स्टाफ ,थाना प्रभारी सहित डॉग्स स्क्वायड व अन्य टीमें मौके पर पहुंची। घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला  जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विभिन्न टीमें अपना काम कर रही हैं। सीसीटीवी भी देखे जा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि जल्दी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

 

Related Articles

Back to top button