हरियाणा

हथियार तस्करी पर पुलिस का शिकंजा: तीन पिस्तौल व 24 कारतूस जब्त, सप्लायर अरेस्ट

चरखी दादरी। दादरी जिला पुलिस के सीआईए स्टाफ ने तीन पिस्तौल व 24 कारतूस बरामद करने के मामले में ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत सप्लायर को गिरफ्तार किया है। आरोपी अजय सिंह भिवानी जिले के गांव गोलागढ़ का रहने वाला है।

पुलिस प्रवक्ता योगेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि स्पेशल स्टाफ में तैनात हेड कांस्टेबल विकास, ईएएसआई नरेंद्र, सिपाही बजरंग, सिपाही संदीप के साथ एक अगस्त को दादरी के महेंद्रगढ़ चौक के समीप गश्त कर रहे थे। उसी दौरान टीम को सूचना मिली कि गांव तिवाला निवासी मोनू व गांव बिरही कलां निवासी मनीष अवैध हथियार के साथ बाइक पर घसौला रोड पर गांव भैरवी के नजदीक किसी के इंतजार में खड़े हैं। जिस पर टीम तुरंत सूचना के अनुसार बताए गए स्थान पर पहुंची तो वहां एक बाइक पर दो युवक बैठे मिले। टीम को देखकर वे बाइक स्टार्ट करने लगे लेकिन बाइक स्टार्ट नहीं हुई और पुलिस ने दोनों को काबू कर लिया।

तलाशी लेने पर पुलिस को उनके पास से तीन पिस्तौल व 24 कारतूस बरामद हुए। सदर थाना पुलिस ने उनके खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार किया। अब सीआईए स्टाफ में तैनात एएसआई विशाल ने रविवार को दोनों आरोपियों को अवैध हथियार सप्लाई करने के आरोपी अजय सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button