उत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव खबरें

भड़काऊ रील बनाई, पुलिस ने पकड़ा… अब लॉकअप में खड़े होकर मांग रहा माफी

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुलिस ने एक युवक को पकड़ा है जिसने बकरीद से ठीक पहले माहौल खराब करने की कोशिश की है. युवक ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ रील शेयर की थी जिसमें वह खून-खराबे की बात कर रहा है. पुलिस ने रील डालने के 6 घंटे के अंदर ही युवक को पकड़ लिया और लॉकअप में बंद कर दिया. युवक को जब पुलिस ने लॉकअप में बंद किया तो उसे अपनी गलती का अहसास हुआ और उसने लॉकअप के अंदर से पुलिस से माफी मांगी.

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना क्षेत्र का है, जहां रहने वाले हारान नाम के युवक ने दो रील्स बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी. इन वीडियोज में युवक को कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘खून भी बेहिसाब बरसेगा.’ शख्स इस वीडियो में धर्म विशेष की बात करते हुए दूसरे लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहा है. पुलिस ने इस वीडियो के सामने आने के बाद एक्शन लिया है.

जब हारान नाम के इस युवक ने भड़काऊ वीडियो शेयर की तो इस पर कई लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई. लोगों ने इस वीडियो को पुलिस के पास भेजा. लोगों की आपत्ति देखते हुए पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया और युवक की शिनाख्त कर गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित कर दी. टीम ने युवक शिनाख्त की और उसने बुढ़ाना क्षेत्र से पकड़ लिया. शख्स को पुलिस अपने साथ लेकर आई और उसे लॉकअप में बंद कर दिया.

संगीन धाराओं में FIR

पुलिस ने युवक को थाने में लाकर संगीन धाराओं में केस दर्ज किया है. भड़काऊ भाषा का प्रयोग करने और माहौल खराब करने की कोशिश जैसे मामले में पुलिस फिलहाल युवक के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. लॉकअप में बंद युवक की अक्ल ठिकाने पर आ गई है. वह लॉकअप के अंदर खड़े होकर पुलिस से अपनी गलती पर माफी मांग रहा है. पुलिस ने दोनों ही वीडियो शेयर करते हुए आम लोगों को मैसेज दिया है कि कोई भी इस तरह के भड़काऊ कंटेट शेयर न करें नहीं तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

Related Articles

Back to top button