एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई की तलाश में जुटी पुलिस, इस मामले में दर्ज हुई FIR…

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई की एक मामले को लेकर गुरुग्राम पुलिस को तलाश है। दरअसल, गुरुग्राम पुलिस ने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ धमकी देने और रंगदारी मांगने को लेकर मामला भी दर्ज किया है। आरोप है कि अनमोल बिश्नोई ने विदेश में बैठक भीम सेना प्रमुख नवाब सतपाल तंवर को धमकी दी है।

गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच इस पूरे मामले की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में पता चला है कि सतपाल के तंवर को जिम्बाब्वे और केन्या के फोन नंबर से फोन आया था। पुलिस सूत्रों की मानें तो अनमोल बिश्नोई कनाडा और अमेरिका से बैठकर अपना गैंग चला रहा है। उसने वहीं से बैठकर सतपाल तंवर को धमकी दी है। पुलिस फिलहाल अनमोल बिश्नोई की आवाज की जांच कर रही है। ताकि मामला साफ हो पाए कि फोन पर जिस शख्स की आवाज सुनाई दे रही है वो अनमोल बिश्नोई ही ह या किसी दूसरे की है।

कौन है अनमोल बिश्नोई?
अनमोल बिश्नोई गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई है। वह भी अपने बड़े भाई की तरह ही जुर्म की दुनिया में एक्टिव है। बताया जाता है कि वह अमेरिका और कनाडा से अपने गैंग को चला रहा है। अनमोल बिश्नोई पर राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी यानी एनआईए ने कुछ दिन पहले ही 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।

बता दें कि इसी साल अप्रैल महीने में अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित आवास के बाहर गोलीबारी की घटना में कथित संलिप्तता के सिलसिले में एनआईए को अनमोल बिश्नोई की तलाश है और उसे एजेंसी की सर्वाधिक वांछित अपराधियों की सूची में भी रखा है। पुलिस के अनुसार मुंबई के बांद्रा में 12 अक्टूबर को हुई महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे कथित रूप से अनमोल का हाथ माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button