उत्तर प्रदेश

पुलिस ने उतारा यूट्यूबर का खुमार, पत्नी के शौक पूरे करने के लिए चुना अपराध का रास्ता, खाकी ने पकड़ा तो बोला- माफ कर दो

न्यूज़ डेस्क उत्तर प्रदेश । नोएडा । राजेश शर्मा । एक चौंका देने वाली खबर उत्तर प्रदेश के नोएडा से आ रही है, जहां पुलिस ने एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है।

नोएडा की थाना फेज-1 पुलिस ने यूट्यूबर जॉनी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को 10 लाख रुपये की चोरी के आरोप में पकड़ा गया है। पुलिस ने आरोपी से चोरी की सारी रकम बरामद कर ली। पूछताछ करने पर आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने पत्नी के महंगे शौक पूरे करने के लिए चोरी करना शुरू किया था। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
नोएडा जोन एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना फेज-1 पुलिस ने एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी ने 8 जनवरी को एटीएम मशीनों में कैश डालने वाली एक कंपनी से 10 लाख रुपये चुराए थे। वह पहले इसी कंपनी में काम करता था। वह सुबह कंपनी पहुंचा और एटीएम में डालने के लिए 10 लाख रुपये लेकर वहां से भाग गया। कंपनी के लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने कुछ घंटे बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पकड़े जाने के बाद पुलिस से अपने किए की माफी मांगी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो आरोपी ने कई चौंका देने वाले खुलासे किए हैं।
नोएडा जोन एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि यूट्यूबर जॉनी नोएडा के सेक्टर-2 में स्थित हिटाची कैश मैनेजमेंट कम्पनी में नौकरी करता था। आरोपी के पिता व भाई हलवाई का काम करते हैं। आरोपी को हलवाई का काम पसन्द नही था। वह यू-ट्यूब पर वीडियो बनाने का काफी शौक है। आरोपी के लव मैरिज करने पर परिवार ने उसे घर से निकाल दिया। इसके बाद आरोपी अपनी पत्नी के साथ खोड़ा में ही कउुमरा किराए पर लेकर रहने लगा। आरोपी ने पिता के घर से निकलते हुए 1 लाख रुपये भी चोरी कर लिए थे।
पुलिस जांच में पता चला है कि पकड़ा गया जॉनी गाने गाकर यूट्यूब पर अपलोड करता था। वह मुंबई जाकर किसी बड़े बैनर तले काम करना चाहता था। लव मैरिज की वजह से घर से कोई सपोर्ट नहीं मिल रहा था। वहीं, पत्नी की वजह से खर्चे बढ़ गए थे, इसलिए उसे चोरी करनी पड़ी। जॉनी बुलंदशहर के सिकंदराबाद का रहने वाला है। वर्तमान में आरोपी 1547 धर्म विहार, खोड़ा कॉलोनी, थाना खोड़ा, जिला गाजियाबाद में रह रहा था। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

नोएडा से राजेश शर्मा की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button