हरियाणा

अंबाला में दो युवकों पर तेज धार हथियारों से हमला, पुलिस ने अपनी गाड़ी में घायलों को पहुंचाया Hospital

अंबाला: अंबाला शहर के जटवाड गांव में देर रात झगड़ा हो गया और तीन युवकों ने गांव में ही मजदूरी करने वाले दो युवकों पर तेज धार हथियारों से हमला बोल दिया जिसके कारण एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अंबाला शहर के नागरिक हस्पताल से चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया व दुसरे युवक का उपचार अंबाला शहर के नागरिक अस्पताल में चल रहा है। इस पूरे घटनाक्रम में अच्छी बात यह दिखाई दी की सेवा सुरक्षा और सहयोग का नारा देने वाली हरियाणा पुलिस ने दोनों जख्मी युवकों को अपनी प्राइवेट गाड़ी में अस्पताल पहुंचाया और उनका उपचार करवाया।

अंबाला शहर के थाना पंजोखड़ा इलाके में पढ़ने वाले गाँव जटवाड़ में बीती रात कुछ युवकों ने दो भाइयों पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने पहले दो युवकों को लातों मुक्कों से पीटा लेकिन जब इससे भी उनका मन नहीं भरा तो तीनो युवकों ने तेज धार हथियारों से दोनों चचेरे भाइयों पर हमला कर उन्हें लहू लुहान कर दिया।

दोनों युवकों की गंभीर हालत को देखते हुए आस पास के लोगों ने पटवी चौकी में इसकी सूचना दी जिसके बाद चौकी इंचार्ज खुद मौक़े पर पहुंचे और घायलों को अपने निजी वाहन में बिठा कर अंबाला शहर के नागरिक हस्पताल पहुँचाया। घायल हुए दोनों युवकों में से एक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे तुरंत पीजीआई चंडीगढ़ रवाना कर दिया गया। घायल युवकों ने इस दौरान अपनी आप बीती सुनाई और पुलिस से न्याय की गुहार लगाईं।

गांव जटवाड़ में हुए झगडे की सूचना पाकर  चौकी इंचार्ज भंवर खुद मौक़े पर पहुंचे। घायलों की गंभीर अवस्था को देखते हुए उन्होंने एंबुलेंस का इंतजार करने की बजाय घायलों को खुद अपनी निजी कार में बिठाया और तुरन्त अंबाला शहर के नागरिक हॉस्पिटल में पहुँचाया जहाँ डॉक्टर ने गंभीर रूप से घायल हुए राजेश को प्राथमिक उपचार दे कर पीजीआई रेफेर कर दिया। इस दौरान चौकी प्रभारी भंवर ने बताया की हमलावरों को गिरफ्तार करने के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Related Articles

Back to top button