हरियाणा

अभद्र टिप्पणी लिखने वालों को पुलिस करें गिरफ्तार : सुनीता गोलपुरिया

ढाणी रिवासा चमार चौपाल की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर पंचायत आयोजित

भिवानी, (ब्यूरो): ढाणी रिवासा चमार चौपाल की गई अभद्र टिप्पणी पर आज ढाणी रिवासा में चमार समाज की पंचायत आयोजित की गई । पंचायत की अध्यक्षता रामनारायण चरखी प्रदेश अध्यक्ष चमार फेडरेशन ऑफ इंडिया ने की । पंचायत को संबोधित करते हुए संत गुरु रविदास महासभा हरियाणा की प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता सुनीता गोलपुरिया कहा कि पुलिस दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें नहीं तो समाज के लोग एक बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे । उन्होंने कहा कि इतने दिनों के बाद भी दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होना पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान उठना है। पंचायत में सर्व सहमती से फैसला लिया गया कि पुलिस यदि दोषियों को गिरफ्तार नहीं करती तो समाज जिले के सभी गांव के मौजीज व्यक्तियों की एक कमेटी बनाकर आंदोलन करेगा और दोषियों को किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा। पंचायत में यह भी फैसला लिया गया कि यह मामला अब अकेले ढाणी रिवासा का मामला नहीं है पूरे समाज का है । उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस दोषियों को गिरफ्तार ही नहीं कर रहा है बल्कि उन्हें बचाने का काम कर रहा है । पंचायत में रमेश चोपडा चरखी जोगेंद्र सिंह पूर्व सरपंच खेड़ी बुरा, परमहंस चोपड़ा महेंद्र बिधनोई, पवन ढाणी मऊ संजय बजीना, अधिवक्ता तेलुराम नाफरिया, अधिवक्ता नरेश धारण, कर्ण चोपड़ा दूल्हेड़ी, सुंदर, राजकुमार, सहनशाह, कुलदीप छोकर, बलजीत सागवान, जितेंद्र धारण, बलवान धारण समेत दादरी, लोहारू, भिवानी, तोशाम क्षेत्र के समाज के मौजूद व्यक्तियों ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button