बिहार

36 लाख के गबन का आरोपी घर के तहखाने में छिपा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिहार के बेगूसराय में पुलिस ने उनके लिए सिर दर्द बने गबन के आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने छुपने के लिए घर में ही 25 फीट का तहखाना बना लिया. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने शातिर अपराधी को तहखाना से गिरफ्तार किया. पुलिस लंबे समय से इस आरोपी की तलाश में जुटी थी. जब भी पुलिस उसे पकड़ने के लिए जाती थी तो ये गायब हो जाता था. अब आखिरकार वह पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया.

बेगूसराय में तेघरा थाने की पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है, जहां एक शातिर अपराधी को नायाब तरीके से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए अपराधी त्रिपुरारी कुमार पर गबन के दो मामले समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या की कोशिश तक की वारदात शामिल है. तेघरा के डीएसपी ने बताया कि त्रिपुरारी कुमार लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस को लगातार गुप्त सूचना मिल रही थी कि वह अपने घर के आस-पास ही देखा जा रहा है.

घर के अंदर बना लिया था 25 फीट का तहखाना

डीएसपी ने बताया कि जब पुलिस छापेमारी करने जाती थी और घर की तलाशी लेती थी तो त्रिपुरारी फरार हो जाता था, लेकिन शनिवार रात पुलिस ने बारीकी से जब घर की छानबीन की तो घर के अदंर ही एक तहखाना बना हुआ नजर आया, जिस पर पटरा लगाया गया था और इसी के अंदर त्रिपुरारी कुमार छुप कर रह रहा था. इसलिए, जब भी पुलिस पहुंचती तो ये इसी 25 फीट के तहखाने में छुपकर गायब हो जाता था.

36 लाख रुपये के सरकारी अनाज का गबन

इस बार बारीकी से छानबीन करने पर इसे तहखाना से गिरफ्तार किया गया. पुलिस गिरफ्त में आए अपराधी से पूछताछ कर रही है और मामले की कार्रवाई में जुट गई है. त्रिपुरारी कुमार तेघरा थाना क्षेत्र के बरौनी का रहने वाला है. उसके पिता जन वितरण प्रणाली के दुकानदार थे. त्रिपुरारी कुमार पर 36 लाख रुपये के सरकारी अनाज का गबन करने का आरोप है. इस मामले में लंबे समय से पुलिस उसकी तलाश में थी.

Related Articles

Back to top button