हरियाणा

पुलिस की कार्रवाई: 11 माह में 75 एफआईआर, 153 आरोपी गिरफ्तार

भिवानी। जिला पुलिस द्वारा वर्ष 2025 में जुआ व सट्टा खेलने तथा बिना लाइसेंस के अवैध हथियार रखने वाले आरोपियों पर शिकंजा कसते हुए 11 माह के दौरान कुल 75 प्राथमिकी दर्ज कर 153 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार के निर्देशन में जिला पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर यह कार्रवाई की।

अवैध हथियार रखने वाले आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 41 प्राथमिकी दर्ज कर 69 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपियों से 51 अवैध पिस्तौल, एक रिवाल्वर, एक बंदूक और 60 कारतूस बरामद किए हैं। इसके अलावा जुआ व सट्टा खेलने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 34 प्राथमिकी दर्ज कर 84 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने 8 लाख 24 हजार 135 रुपये की नकदी भी बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी नागरिक को नशा तस्करी, अवैध रूप से जुआ व सट्टा खेलने, अवैध शराब बेचने या किसी भी प्रकार के अपराध की जानकारी मिलती है तो वह तुरंत इसकी सूचना नजदीकी पुलिस थाना या चौकी अथवा पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 112, 01664-242744, 88140-11461 पर दें।

Related Articles

Back to top button