हरियाणा

पीएम श्री सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थी गोवा की सैर करेंगे, गोवा साहसिक शिविर के लिए टीम रवाना

 

होडल,(रतन सिंह): हरियाणा शिक्षा विभाग व स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद हरियाणा द्वारा गोवा में आयोजित पांच दिवसीय साहसिक तथा प्रकृति अध्ययन शिविर के लिए पीएम श्री सरकारी विद्यालयों का 25 सदस्यों का दल रवाना हुआ। विद्यार्थियों को पलवल रेलवे स्टेशन से इको क्लब के जिला संयोजक योगेश सौरोत द्वारा यात्रा की शुभकामनाएं देकर रवाना किया गया। टीम का नेतृत्व डीओसी योगेंद्र कुमार तथा प्रीति रानी करेंगे। शिविर की विस्तृत जानकारी देते हुए योगेश सौरोत ने बताया जिला शिक्षा अधिकारी पलवल अशोक बघेल व डीपीसी मामराज रावत के मार्गदर्शन में जिले के 11 पीएम श्री राजकीय विद्यालयों के 25 प्रतिभावान विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास तथा प्रकृति अध्ययन के लिए यूथ एंड इको क्लब के माध्यम से यह शिविर आयोजित किया गया है। जिसके अंतर्गत विद्यार्थी गोवा के खूबसूरत समुद्री तटों, मछुआरों की जीवन शैली, समुद्री जीव जंतुओं का ज्ञान के साथ-साथ गोवा के विभिन्न दार्शनिक व ऐतिहासिक स्थानों का अवलोकन भी करेंगे। कैंप फायर कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी कराई जाएगी। शिविर में विद्यार्थियों अपने विचारों को यात्रा वृतांत के रूप में लिखकर व्यक्त करेंगे। शिविर का नेतृत्व स्टेट कोऑर्डिनेटर सरवन कुमार, संजीव कुमार, मंजू देवी,एपीसी दिनेश गुलिया करेंगे।

Related Articles

Back to top button