उत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव खबरें

पीलीभीत में पीएम मोदी की चुनावी जनसभा, बोले- देशभर में शक्ति की उपासना की धूम मची हुई है

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने देशवासियों को नवरात्र और हिंदू नव वर्ष की बधाई दी. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि शक्ति की उपासना का पर्व आज से शुरू हो रहा है. देशभर में शक्ति की उपासना की धूम मची हुई है. कुछ ही दिन में बैसाखी भी आने वाली है, मैं आपको बैसाखी की भी शुभकामनाएं देता हूं. पीएम मोदी ने कहा कि चारों तरफ एक ही संदेश है, एक ही गूंज सुनाई दे रही है फिर एक बार मोदी सरकार.

इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री विकसित भारत की यात्रा को संकल्प को साकार करने के लिए यहां आए हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत को नई पहचान मिली. कोई सोचता था कि अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण हो पाएगा पर ये संभव हुआ. सीएम योगी ने कहा कि आज आप बदलते हुए भारत को देख रहे हैं.

Related Articles

Back to top button