बंगाल की धरती से पीएम मोदी का बड़ा ऐलान- ‘मिटेगा कुशासन, आएगी सुशासन की बारी’, टीएमसी को बताया विकास में बाधक

पीएम मोदी आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. मालदा में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. पीएम ने कहा, आज हमारा देश 2047 तक विकसित होने के लक्ष्य पर काम कर रहा है. विकसित भारत के निर्माण के लिए पूर्वी भारत का विकास बहुत जरूरी है. दशकों तक पूर्वी भारत को नफरत की राजनीति करने वालों ने जकड़ कर रखा था. बीजेपी ने इन राज्यों को नफरत की राजनीति करने वालों के चंगुल से मुक्त किया है. पूर्वी राज्यों का विश्वास, अगर किसी के साथ है तो उस पार्टी का नाम है बीजेपी.
इस बार बंगाल के लोग भी बीजेपी को विजयी बनाएंगे
प्रधानमंत्री ने कहा, जहां-जहां सालों साल तक बीजेपी को लेकर झूठ बोला गया वहां भी अब वोटर हमें आशीर्वाद दे रहे हैं. आज मैं बंगाल के लोगों का उत्साह देखकर पूरे विश्वास के साथ कह रहा हूं कि इस बार बंगाल के लोग भी बीजेपी को विजयी बनाएंगे. कल ही महाराष्ट्र में शहरी निकाय चुनावों के नतीजे आए हैं, जिसमें बीजेपी को ऐतिहासिक जीत मिली है.
बीएमसी में पहली बार रिकॉर्ड जीत मिली है
खासतौर पर महाराष्ट्र की राजधानी और दुनिया के सबसे बड़े नगर निगमों में से एक, बीएमसी में पहली बार रिकॉर्ड जीत मिली है. पीएम ने कहा, कुछ दिन पहले ही केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में बीजेपी के मेयर बने हैं. यानी पहले जहां कभी बीजेपी के लिए चुनाव जीतना असंभव माना जाता था, वहां भी आज अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है. ये दिखाता है कि देश का वोटर, देश की Gen Z, बीजेपी के विकास मॉडल पर कितना ज्यादा भरोसा करती है.
बंगाल के लोगों को मुफ्त बिजली योजना का लाभ मिले
पीएम मोदी ने कहा, केंद्र सरकार देश में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना चला रही है. लाखों परिवारों ने इसका फायदा उठाते हुए अपनी छत पर सोलर प्लांट लगाए हैं. केंद्र सरकार ने इसके लिए हजारों करोड़ रुपये जारी किए हैं. मैं चाहता हूं कि बंगाल के लाखों परिवारों को इस मुफ्त बिजली योजना का लाभ मिलना चाहिए. आपके घर का बिजली बिल भी जीरो हो जाए लेकिन गरीब के भले करने वाले ऐसे कामों को यहां की टीएमसी सरकार आगे नहीं बढ़ने देती है.




